Advertisement
मोर्चा ने शहीद भगत सिंह को याद किया
बोकारो. विस्थापित संघर्ष मोर्चा व झारखंड नवनिर्माण सेना के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सेक्टर नौ महुआर मोड़ पर शहीद सरदार भगत सिंह की 110 वीं जयंती मनायी गयी. प्रमुख गुलाब चंद्र ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री चंद्र ने भगत सिंह के आदर्श को अपना कर देश निर्माण में युवाओं को आगे […]
बोकारो. विस्थापित संघर्ष मोर्चा व झारखंड नवनिर्माण सेना के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सेक्टर नौ महुआर मोड़ पर शहीद सरदार भगत सिंह की 110 वीं जयंती मनायी गयी. प्रमुख गुलाब चंद्र ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री चंद्र ने भगत सिंह के आदर्श को अपना कर देश निर्माण में युवाओं को आगे आने आने का आह्वान किया.
स्वच्छता अभियान के दौरान जिला प्रशासन को शहीद प्रतिमा स्थल के समीप गंदगी को साफ नहीं किया जाता है, जो राष्ट्रभक्ति नहीं हो सकती है. शहीद स्थलों पर अभियान नहीं चलना शहीदों का अपमान है.
मोरचा व सेना ने शहीदों के प्रतिमा स्थल को रंग-रोगन व सजाने की मांग की. मौके पर सुधीर कुमार हेंब्रम, इंद्र केवट, गणेश दे, अजीज अंसारी, सूरज हेंब्रम, शंकर महतो, सुनील कुमार किस्कू, संजय कुमार, विनय सिंह, बिरबल मरांडी, लालबाबू अंसारी, मांगन कपरदार, जयदेव मांझी, धीरेंद्र नाथ गोस्वामी, कालीचरण गोस्वामी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement