profilePicture

राजनीति: बोकारो पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, प्रदेश को भाजपा मुक्त बनाने को आजसू से परहेज नहीं

बोकारो: झारखंड में लूट की सरकार चल रही है. 1000 दिन का कार्यकाल पूरी तरह फ्लॉप रहा. कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, लेकिन विकास मेला के नाम पर करोड़ों बर्बाद किया जा रहा है. यह बात प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. श्री सोरेन शुक्रवार को निजी कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 9:27 AM
बोकारो: झारखंड में लूट की सरकार चल रही है. 1000 दिन का कार्यकाल पूरी तरह फ्लॉप रहा. कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, लेकिन विकास मेला के नाम पर करोड़ों बर्बाद किया जा रहा है. यह बात प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. श्री सोरेन शुक्रवार को निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने बोकारो आये थे.

श्री सोरेन ने कहा : भाजपा के शासन से जनता त्रस्त है. प्रदेश को भाजपामुक्त बनाना ही झामुमो का ध्येय है. इस मिशन को पूरा करने के लिए सभी विकल्प खुले हैं. आजसू पार्टी के साथ गठबंधन करने से भी कोई परहेज नहीं.

मोदी सरकार में नयी योजना नहीं : श्री सोरेन ने कहा : मोदी सरकार के पास कोई योजना नहीं है. पूर्व की योजनाओं का नाम बदल कर सिर्फ मार्केटिंग किया जा रहा है. आये दिन ट्रेन दुर्घटना हो रही है, अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. गांव-गांव में बिजली पहुंचाने की बात करने वाली सरकार यह बताने में असमर्थ है कि शहर में बिजली कब रहेगी. जनता 2019 का इंतजार कर रही है. वर्तमान सरकार की विदाई तय है. मौके पर झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version