बीएसएल कर्मियों को कम बोनस मिलने व ठेका मजदूरों को नहीं मिलने का विरोध, एनजेसीएस नेता व सेल प्रबंधन का पुतला फूंका

बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों को कम बोनस मिलने व ठेका मजदूरों को कुछ भी बोनस नहीं मिलने के विरोध में एनजेसीएन नेता व सेल प्रबंधन का पुतला फूंका गया. पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन जय झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले यूनियन के महामंत्री बीके चौधरी के नेतृत्व में बीएसएल के नगर सेवा भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 9:28 AM
बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों को कम बोनस मिलने व ठेका मजदूरों को कुछ भी बोनस नहीं मिलने के विरोध में एनजेसीएन नेता व सेल प्रबंधन का पुतला फूंका गया. पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन जय झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले यूनियन के महामंत्री बीके चौधरी के नेतृत्व में बीएसएल के नगर सेवा भवन पर किया गया. इसमें दर्जनों बीएसएल कर्मी व ठेका मजदूर शामिल हुए. श्री चौधरी ने कहा : एनजेसीएस नेताओं ने सेल प्रबंधन के साथ सांठ-गांठ कर मजदूरों को धोखा दिया है.
इस बार कर्मियों को कम से कम 18,040 रुपया व ठेका मजदूरों को 10,000 रुपया बोनस मिलना चाहिए था. आश्चर्य है कि नेताओं ने ठेका मजदूरों के बोनस पर कोई चर्चा तक नहीं की. श्री चौधरी ने कहा : बोनस का हिसाब कर्मियों की संख्या को जोड़ कर किया जाता है. पहले की अपेक्षा अभी मात्र 11,000 कर्मी बच गये हैं.

इसलिए बोनस पहले की अपेक्षा अधिक मिलना चाहिए, न कि कम. एनजेसीएस नेताओं ने कर्मियों के अधिकार से वंचित कर काला बोनस पर हस्ताक्षर किया है. इसी के विरोध में रावण रूपी एनजेसीएस नेता व सेल प्रबंधन का पुतला दहन किया गया. श्री चौधरी ने कहा : सेल प्रबंधन इस काला बोनस को वापस कर पुन: विचार कर सम्मानजनक बोनस दे, अन्यथा वर्ष 2015 दिसंबर के हड़ताल की पुनरावृत्ति होगी. इसलिए बोनस के मामले पर सेल प्रबंधन गंभीरतापूर्वक विचार करे. पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान सेल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी हुई.

ये थे उपस्थित : झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, सुनील कुमार, सीकेएस मुंडा, शंकर कुमार, आरबी चौधरी, एनके सिंह, अभिमन्यु मांझी, केके मंडल, टीपी महतो, दिलीप ठाकुर, कलाम अंसारी, हसन, संजय कुमार सिंह, विजय कुमार साह, आई अहमद, रौशन, बी तेली, विक्रम मांझी, पी रवानी, लोबिन दास, रामाकांत राम, आरके मिश्रा, सुरेश प्रसाद, मोहन राम, आशिक अंसारी, वीकेपी सिन्हा, आरएन राकेश, चंद्रशेखर बादल, रमा रवानी, अमुल्या महतो, देवेंद्र गोरांई, सरोज कुमार, रामेश्वर, ओपी चौहान, शैलेंद्र, बालेश्वर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version