वैन ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत

गांधीनगर: गांधीनगर थाना क्षेत्र में करगली-फुसरो मार्ग पर जरीडीह मोड़ पुल के समीप सोमवार की दोपहर में हुई सड़क दुर्घटना में गोमिया प्रखंड के नरकी निवासी अशोक कुमार महतो (35 वर्ष) तथा उसकी पत्नी संगीता उर्फ सविता देवी (30 वर्ष) की मौत हो गयी. इनके तीन पुत्री व एक पुत्र हैं. अशोक दुगदा स्थित अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 11:09 AM

गांधीनगर: गांधीनगर थाना क्षेत्र में करगली-फुसरो मार्ग पर जरीडीह मोड़ पुल के समीप सोमवार की दोपहर में हुई सड़क दुर्घटना में गोमिया प्रखंड के नरकी निवासी अशोक कुमार महतो (35 वर्ष) तथा उसकी पत्नी संगीता उर्फ सविता देवी (30 वर्ष) की मौत हो गयी. इनके तीन पुत्री व एक पुत्र हैं.

अशोक दुगदा स्थित अपनी बहन के घर से पत्नी के साथ लौट रहे थे. दोनों बाइक (जेएच 10 बीइ 5361) से जा रहे थे. मालवाहक वैन (जेएच 09 एस 7073) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने दोनों को अन्य लोगों के सहयोग से ढोरी केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीजीएच रेफर कर दिया. इसी बीच अशोक की मौत ढोरी अस्पताल में ही हो गयी. भाजयुमो नेता समीर गिरि, प्रकाश गुप्ता, विक्की भारती, उदय झा आदि घायल महिला को बीजीएच ले गये, परंतु चिकित्सक ने जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर थानेदार राणा भानु प्रताप

सिंह, अनि रामबिलास पासवान घटनास्थल पहुंचे और वैन व बाइक को जब्त किया. दुर्घटना के बाद वैन चालक और उस पर सवार लोग फरार हो गये थे. सुबोध सिंह पवार, झामुमो नेता अनिल अग्रवाल आदि मौके पर पहुंचे. दोनों शवों को अस्पताल में ही रखवाया. पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को भेजा जायेगा. विधायक योगेश्वर महतो बाटुल और जगन्नाथ महतो ढोरी अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया.

फट गया था वैन का टायर, बाइक पर टंगा था हेलमेट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार पति-पत्नी सड़क की बांयी ओर से सामान्य गति से जा रहे थे. विपरित दिशा से तेज गति से आ रहे वैन का अगला दायां टायर अचानक फट गया और वैन अनियंत्रित हो कर बाइक से टकरा गया और गिर गये पति-पत्नी को रौंद दिया. बाइक चालक अशोक ने हेलमेट बाइक पर टांग कर रखा था.

Next Article

Exit mobile version