मंडल कारा में जेल अदालत व विधिक जागरूकता शिविर

बोकारो. गांधी जयंती के मौके पर सोमवार को मंडल कारा चास में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. यह आयोजन झालसा व प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के निर्देश पर किया गया. जेल अदालत में वादों के निष्पादन के लिए एक बेंच का गठन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 11:13 AM
बोकारो. गांधी जयंती के मौके पर सोमवार को मंडल कारा चास में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. यह आयोजन झालसा व प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के निर्देश पर किया गया. जेल अदालत में वादों के निष्पादन के लिए एक बेंच का गठन किया गया. इसके सदस्य मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो प्रकाश झा, न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो निर्मला बारला व अधिवक्ता भगीरथ महतो शामिल थे. जेल अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो के न्यायालय के दो वाद का निष्पादन किया गया, जो पांच वर्ष से ज्यादा से लंबित था.

वादों में आरोपी दो कैदियों की रिहाई का आदेश दिया गया. विधिक जागरूकता शिविर की शुरुआत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो प्रकाश झा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो निर्मला बारला, चास जेल स्थित विधिक सेवा केंद्र के पैनल अधिवक्ता भगीरथ महतो ने किया.

वक्ताओं ने कैदियों को महात्मा गांधी की जीवनी बतायी. सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात कही. साथ ही उन्हें प्ली बार्गेनिंग, प्लीड गिल्टी, प्राधिकार से मिलने वाली सहायता, जेल में स्थित विधिक सेवा केंद्र, मध्यस्थता आदि के बारे में विस्तार से बताया गया. प्राधिकार के सचिव ने किशोरों को प्राधिकार से मिलने वाली सहायता के बारे में बताया. शिविर में ही जेल प्रशासन द्वारा स्वच्छता प्रतियोगिता किया गया. श्री झा ने विजेता कैदी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version