चिकित्सकों की उपेक्षा कर रही है सरकार : डॉ अमन

बोकारो : आइएमए चास के बैनर तले बोकारो के चिकित्सक सोमवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक सांकेतिक हड़ताल की. कार्यक्रम की शुरुआत सेक्टर चार सिटी सेंटर गांधी प्रतिमा स्थल पर की गयी. गांधी को नमन किया. माल्यार्पण किया. इसके बाद सेक्टर पांच स्थित आइएमए हॉल में बैठ गये. नेतृत्व आइएमए चास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 11:13 AM

बोकारो : आइएमए चास के बैनर तले बोकारो के चिकित्सक सोमवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक सांकेतिक हड़ताल की. कार्यक्रम की शुरुआत सेक्टर चार सिटी सेंटर गांधी प्रतिमा स्थल पर की गयी. गांधी को नमन किया. माल्यार्पण किया. इसके बाद सेक्टर पांच स्थित आइएमए हॉल में बैठ गये. नेतृत्व आइएमए चास अध्यक्ष डॉ अमन श्रीवास्तव ने किया. कहा : सरकार लगातार चिकित्सकों की उपेक्षा कर रही है. हमें हर बार आश्वासन दिया जाता है. मांग पर विचार के बाद कैबिनेट में फैसले नहीं लिये जाते हैं. ऐसी स्थिति में हम खुद को असहाय महसूस करते हैं.

एक्ट बना कर परेशानी से बचाया जाये : वक्ताओं ने कहा : चिकित्सकों को बिना वजह परेशान किया जाता है. चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया जाता है. मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट बना कर चिकित्सकों को परेशान करने से रोका जाये. अविलंब क्लीनिकल एस्टब्लीसमेंट एक्ट व पीसी पीएनडीटी एक्ट में सुधार किया जाये. इसके बाद अविलंब लागू किया जाये. इसके लागू होने से मरीजों को भी सुविधा होगी. बिना कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा. एमसीआइ (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) को भंग कर एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) का गठन नहीं किया जाये.
सुबह से शाम तक बंद रही ओपीडी सेवा : निजी चिकित्सकों ने सुबह से शाम तक ओपीडी सेवा बंद रखी. शाम को ओपीडी सेवा बहाल की गयी. इस दौरान इमरजेंसी सेवा बहाल रखी गयी. डॉ अमन श्रीवास्तव, डॉ आलोक झा, डॉ उत्तम कुमार, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ रितेश कुमार, डॉ रवि शेखर, डॉ अरुण कुमार, डॉ सुधीर कुमार, डॉ संगीत कुमार, डॉ निरंजन कुमार, डॉ मीता सिन्हा, डॉ अनुप्रिया, डॉ अमृता सिन्हा, डॉ अनुपमा, डॉ जेएड सिद्दीकी, एके सिन्हा, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ संजय कुमार, डॉ अंबरिश सोनी सहित आइएमए के दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version