पीएम आवास योजना की खराब स्थिति पर डीडीसी ने ली क्लास

पेटरवार: पेटरवार अंचल सह प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को डीडीसी दिगेश्वर तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक की़ समीक्षा के दौरान पतकी पंचायत में योजना की खराब स्थिति पायी गयी. वहां के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व पंचायत स्वयं सेवक को फटकार लगायी गयी. डीडीसी ने कहा कि लाभुकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 12:17 PM
पेटरवार: पेटरवार अंचल सह प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को डीडीसी दिगेश्वर तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक की़ समीक्षा के दौरान पतकी पंचायत में योजना की खराब स्थिति पायी गयी. वहां के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व पंचायत स्वयं सेवक को फटकार लगायी गयी.

डीडीसी ने कहा कि लाभुकों के भरोसे नहीं रहे, जवाबदेही आप सब की भी है़ हर हाल में 14 नवंबर से पूर्व 77 आवास निर्माण का लक्ष्य पूरा होना चाहिए़ बीडीओ इंदर कुमार को कहा कि पतकी पंचायत के मुखिया नारायण गंझु को सरकारी कार्य में दिलचस्पी नहीं है तो उनका वित्तीय अधिकार छिन कर उसका प्रभार उप मुखिया को देने के लिए उपायुक्त को आवेदन दें. मुखिया को शो कॉज करें. डीडीसी ने कर्मचारियों से कहा कि अगर विवादित जमीन के कारण आवास का निर्माण नहीं हो पा रहा है तो विस्तृत रिपोर्ट बीडीओ को दें.

जांच कर पुलिस के सहयोग से आवास का निर्माण पूरा कराया जायेगा़ डीडीसी ने अंगवाली उत्तरी पंचायत में योजना का लक्ष्य शत प्रतिशत लेकर चलने पर पंचायत के कर्मियों की सराहना की़ बताया गया कि पेटरवार प्रखंड की अंगवाली उत्तरी, दक्षिणी, अरजुवा, बुंडू, चलकरी दक्षिणी, चांदो, चरगी, दारिद, घरवाटांड़, खेतको, कोह, ओरदाना, पतकी, पेटरवार, पिछरी दक्षिणी व उलगडा पंचायत में 694 आवासों का निर्माण कराया जाना है़ बैठक में प्रखंड प्रमुख सीमा देवी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल, डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी, प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राजू कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बबलू यादव, सहायक अभियंता देवीलाल हांसदा, कनीय अभियंता समीर दास, दीपक मधुकर, मो इकबाल आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version