वैशाखी की लख-लख बधाइयां

वैशाखी पर चास-बोकारो के गुरुद्वारों में कई कार्यक्रम चास : चास-बोकारो में सिख समुदाय की ओर से वैशाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया. चास में गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा व बोकारो सेक्टर दो गुरुद्वारा में धूमधाम से वैशाखी पर्व का समारोह आयोजन किया गया. सुबह गुरु ग्रंथ साहिब को समारोह पूर्वक कक्ष से बहार निकाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2014 5:27 AM

वैशाखी पर चास-बोकारो के गुरुद्वारों में कई कार्यक्रम

चास : चास-बोकारो में सिख समुदाय की ओर से वैशाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया. चास में गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा व बोकारो सेक्टर दो गुरुद्वारा में धूमधाम से वैशाखी पर्व का समारोह आयोजन किया गया. सुबह गुरु ग्रंथ साहिब को समारोह पूर्वक कक्ष से बहार निकाल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. चास-बोकारो के सिख समाज के अलावा अन्य समाज के लोग गुरुद्वारा में पहुंच कर अरदास में भाग लिया. इस मौके पर शबद कीर्तन हुआ. पंज प्यारे की ओर से पंचवाणी प्रस्तुत की गयी.

अरदास के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. धनबाद संसदीय क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी समरेश सिंह व आजसू प्रत्याशी डॉ हेमलता एस मोहन ने रविवार को चास गुरुद्वारा पहुंच कर माथा टेका. साथ ही झाविमो व आजसू प्रत्याशियों ने इस क्षेत्र की विकास के लिए मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. मौके पर चास डीएसपी आरएन शर्मा, चास थाना प्रभारी प्रेम मोहन प्रसाद सहित सिख समाज के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version