डाक विभाग अपनी सेवा से लोगों को करायेगा अवगत

बोकारो: डाक विभाग ग्राहकों को मिलने वाली सेवा की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए नौ से 14 अक्तूबर तक डाकघर में डाक सप्ताह मनायेगा. इस दौरान शिविर आयोजित कर लोगों को डाक सेवा की जानकारी दी जायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य डाक क्षेत्र की सामाजिक भूमिका और आर्थिक विकास में योगदान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 11:47 AM

बोकारो: डाक विभाग ग्राहकों को मिलने वाली सेवा की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए नौ से 14 अक्तूबर तक डाकघर में डाक सप्ताह मनायेगा. इस दौरान शिविर आयोजित कर लोगों को डाक सेवा की जानकारी दी जायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य डाक क्षेत्र की सामाजिक भूमिका और आर्थिक विकास में योगदान के प्रति लोगों और व्यवसायियों को जागरूक करना है.

यह शिविर प्रधान डाकघर सहित सभी उप डाकघर व ग्रामीण शाखा डाकघर में आयोजित की जायेगी. रविवार को सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय ने फोन पर यह जानकारी दी. बताया : शिविर में डाक विभाग की ओर से सप्ताह के सातों दिन चर्चा के लिए विषयों को सूचीबद्ध कर लिया गया है. सोमवार से शुरू होने वाले डाक सप्ताह में पहले दिन विश्व डाक दिवस के रूप में मनाया जायेगा.

इसमें डाकघर में पोस्ट फोरम की बैठक कर डाकघर के कार्यों के बारे में बताया जायेगा व स्कूली बच्चे डाकघर का भ्रमण कर डाक सेवाओं की कार्यप्रणाली से रूबरू होंगे. दूसरे दिन बचत बैंक दिवस के अवसर पर शिविर लगाकर लोगों को डाक खाता की उपयोगिता बताकर अधिक से अधिक खाता खोला जायेगा. तीसरे दिन डाक जीवन बीमा दिवस पर डाक जीवन बीमा की जानकारी देने के साथ पीएलआइ दावें निबटाने के कार्य को प्राथमिकी दी जायेगी. चौथे दिन डाक फिलाटेली दिवस, पांचवें दिन व्यवसाय विकास दिवस और अंतिम दिन मेल दिवस पर स्कूली बच्चों को डाकघर की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जायेगा.