समिति के पदाधिकारियों ने घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. समिति सदस्य डॉ प्रभाकर ने बताया कि शिकायत के अनुसार सेक्टर तीन/बी स्थित बंग भारती पूजा पंडाल में कार्यक्रम के दौरान रात नौ बजे एक बीएसएल कर्मी बालिकाओं के साथ अश्लील हरकत कर रहा था. विरोध करने पर छात्राओं को गाली देते हुए उनका हाथ मरोड़ दिया.
मामले की जांच की जायेगी. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिये जायेंगे. मौके पर सीडब्ल्यूसी की सदस्य प्रीति सहित अन्य लोग मौजूद थे.