टांड़बालीडीह में आज से शुरू होगा टोल प्लाजा

जैनामोड: जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़बालीडीह स्थित एनएच 23 फोरलेन पर स्थित टोल प्लाजा सोमवार से शुरू हो जायेगा. सुबह आठ बजे इसका विधिवत उद्घाटन सांसद रवींद्र कुमार, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल संयुक्त रूप से करेंगे. मौके पर एसपी और डीसी भी मौजूद रहेंगे. टोला प्लाजा शुरू होने के बाद यहां से गुजरने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 11:49 AM
जैनामोड: जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़बालीडीह स्थित एनएच 23 फोरलेन पर स्थित टोल प्लाजा सोमवार से शुरू हो जायेगा. सुबह आठ बजे इसका विधिवत उद्घाटन सांसद रवींद्र कुमार, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल संयुक्त रूप से करेंगे. मौके पर एसपी और डीसी भी मौजूद रहेंगे. टोला प्लाजा शुरू होने के बाद यहां से गुजरने वाले वाहनों को शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये है शुल्क : टोल प्लाजा शुरू होने के बाद निजी कार, जीप, वैन और हल्के वाहनों को 30 रुपये का भुगतान करना होगा. उसी दिन वापसी के लिए 40 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा व्यावसायिक हल्के वाहनों को 45 रुपये और वापसी के लिए 70 रुपये का भुगतान करना होगा. बस और ट्रक के लिए 95 रुपये और वापसी के लिए 145 रुपये का भुगतान करना होगा.

तीन एक्सल व्यावसायिक वाहनों को 105 रुपये और वापसी के लिए 155 रुपये का भुगतान करना होगा. एचसीएम, इएमइ और एमएवी वाहनों को 150 रुपये और वापसी के लिए 225 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा ओवर साइज वाहनों को 185 रुपये और वापसी के लिए 275 रुपये का भुगतान करना होगा. 20 किलोमीटर तक के रेडियस के निजी हल्के वाहनों का मासिक पास बनेगा. इसके लिए 245 रुपये का भुगतान करना होगा. टोल प्लाजा में निर्धारित शुल्क तालिका 31 मार्च 2018 तक के लिए है. इसके बाद शुल्क में परिवर्तन भी हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version