31 मार्च तक बोकारो जिला को पूर्ण रूप से ओडीएफ बनायें : डीसी

31 मार्च तक बोकारो जिला को पूर्ण रूप से ओडीएफ बनायें : डीसी11 बोक 32- बैठक में डीसी व डीडीसी 11 बोक 33 – बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्य संवाददाता4बोकारो उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. डीसी ने कसमार, चंद्रपुरा, जरीडीह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 12:00 AM

31 मार्च तक बोकारो जिला को पूर्ण रूप से ओडीएफ बनायें : डीसी11 बोक 32- बैठक में डीसी व डीडीसी 11 बोक 33 – बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्य संवाददाता4बोकारो उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. डीसी ने कसमार, चंद्रपुरा, जरीडीह, चास, चंदनकियारी व गोमिया प्रखंड के बीडीओ को 16 अक्तूबर तक अधिक से अधिक शौचालय बनाने का निर्देश दिया. डीसी ने स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को क्षेत्र भ्रमण करने काे कहा. फोटो अपलोडिंग कार्य में तेजी लाने की बात कही. डीसी ने चंदनकियारी बीडीओ को 22 अक्तूबर तक पोलकिरी पंचायत को ओडीएफ करने का भी निर्देश दिया. डीसी ने कहा : 31 मार्च, 2018 तक बोकारो जिला को पूर्ण रूप से ओडीएफ करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करें. उप विकास आयुक्त दिगेश्वर तिवारी ने कहा : स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी डिफंक्शनल स्लिप बैक टॉयलेट (सोख्ता) का आवेदन 15 अक्तूबर तक लेना सुनिश्चित करें. बैठक में चास एसडीएम सतीश चंद्रा, बेरमो (तेनुघाट) एसडीएम प्रेम रंजन, डीपीएलआर -सह- एसबीएम के नोडल पदाधिकारी एस एन उपाध्याय, जिला स्वच्छता प्रेरक मैत्री गांगुली सहित सभी बीडीओ, एसबीएम के कर्मी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version