जनता बेहाल, शाह का बेटा माला-माल : आलमगीर

जनता बेहाल, शाह का बेटा माला-माल : आलमगीर 11 बोक 01 – संबोधित करते कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम11 बोक 02 – वनमाली दत्ता को पार्टी में शामिल करते आलमगीर आलम व मौजूद कांग्रेसी- शाह टेंपल इंटरप्राइजेज को 16 हजार गुणा फायदा को लेकर कांग्रेस का धरना- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 12:00 AM

जनता बेहाल, शाह का बेटा माला-माल : आलमगीर 11 बोक 01 – संबोधित करते कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम11 बोक 02 – वनमाली दत्ता को पार्टी में शामिल करते आलमगीर आलम व मौजूद कांग्रेसी- शाह टेंपल इंटरप्राइजेज को 16 हजार गुणा फायदा को लेकर कांग्रेस का धरना- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की है कंपनीसंवाददाता4बोकारोपूरा देश मंदी की दौर से गुजर रहा है. कंपनियां दिवालिया हो रही है. बावजूद इसके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे की कंपनी को 16 हजार गुणा फायदा हुआ है. आश्चर्य की बात यह कि 50 हजार की शाह टेंपल इंटरप्राइजेज निर्माण के कुछ साल बाद ही 16 हजार गुणा फायदा कमा रही है. यह बात झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कही. बुधवार को कांग्रेस ने अमित शाह के बेटे की कंपनी की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर डीसी ऑफिस के सामने धरना दिया. मंजूर अंसारी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे.आलमगीर आलम ने कहा : कंपनी के नुकसान से 16 हजार गुणा फायदा में पहुंचने के पीछे अमित शाह की राजनीतिक ताकत है. इससे इन्कार नहीं किया जा सकता है. मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआइ कर सकती है. कहा : कंपनी निर्माण के एक साल बाद 2012-13 में 6230 रुपया का घाटा हुआ. 2013-14 में 1724 रुपये का नुकसान हुआ. लेकिन, भाजपा के सत्ता में आते ही कंपनी को 18,728 रुपया का फायदा हुआ. अगले साल फायदा 80 करोड़ रुपया पहुंच गया. कहा : लोग भी जानना चाहते हैं, आखिर कौन सा ऐसा व्यावसायिक तक है कि नुकसान वाली कंपनी अचानक 16 हजार गुणा फायदा में आ गयी.जनता को गुमराह कर रहे हैं अमित शाह : मंजूर अंसारीबोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस पर तरह-तरह के आरोप लगाते हैं. जबरदस्ती की बात कर कांग्रेस व कांग्रेस के नेताओं को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते. लेकिन, स्वयं के बेटे पर आरोप लगते ही मुंह बंद हो गया है. कहा : न्यूज प्रकाशित करने वाली वेबसाइट पर मुकदमा की धमकी दी जा रही है. इससे पहले जिला महसचिव मनोज राय व जिला उपाध्यक्ष जुबिल अहमद के नेतृत्व में झारखंड विकास मोर्चा के जिला प्रवक्ता वनमाली दत्ता कांग्रेस में शामिल हुए. एबी राय, मनोज कुमार, श्वेता सिंह, निजाम अंसारी, उमेश गुप्ता, मंटू, बीडी मिश्रा, संगीता तिवारी, जवाहर महथा, जितेंद्र यादव, लालमोहन लायक, विमल कृष्ण चौबे, समीर तिर्की, जमील अख्तर आदि मौजूद थे.