बोकारो थर्मल थाना के एसआइ को एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ा
बोकारो थर्मल: धनबाद एसीबी की टीम ने बुधवार को बोकारो थर्मल थाना के एसआइ रामदुलार सिंह को 2500 रुपये रिश्वत में लेते रंगे हाथ पकड़ा. एसीबी की टीम एसआइ को अपने साथ धनबाद ले गयी़ पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुडगड्डा निवासी और गोमिया खुदगड्डा के शिक्षक रामजी नायक की शिकायत पर यह कार्रवाई की. […]
बोकारो थर्मल: धनबाद एसीबी की टीम ने बुधवार को बोकारो थर्मल थाना के एसआइ रामदुलार सिंह को 2500 रुपये रिश्वत में लेते रंगे हाथ पकड़ा. एसीबी की टीम एसआइ को अपने साथ धनबाद ले गयी़ पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुडगड्डा निवासी और गोमिया खुदगड्डा के शिक्षक रामजी नायक की शिकायत पर यह कार्रवाई की.
24 अगस्त को जुबली पार्क के समीप हुई दुर्घटना का अनुसंधानक एसआइ आरडी सिंह को बनाया गया था़ एसआइ ने केस को हल्का करने और गाड़ी थाना से छोड़ने के लिए शिकायतकर्ता रामजी नायक से 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. बुधवार को जैसे ही रामजी नायक ने एसआइ को ढाई हजार रुपये दिये. एसीबी टीम के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया.
दिसंबर 2018 में रिटायर होने वाले थे आरडी सिंह: रिश्वत लेते गिरफ्तार बोकारो थर्मल थाना के एसआइ आरडी सिंह दिसंबर 2018 में रिटायर होने वाले थे. वह मूल रूप से बिहार के जहानाबाद के रहने वाले थे.