बोकारो : बोकारो जेनरल अस्पताल में कार्यरत डाॅ मनीष से कुछ लोगों ने पांच लाख रुपये व एक मकान रंगदारी के रूप में मांग की है़ डॉक्टर ने इसकी प्राथमिकी गुरुवार को सेक्टर चार थाना में दर्ज करायी है़ मामले में संजीव ओझा, सुमित सिंह व रघुकुल को अभियुक्त बनाया गया है़
डाॅ मनीष के अनुसार, 06 अक्तूबर की रात उक्त तीनों अभियुक्त उनके घर आये़ पिस्तौल दिखाकर जान से मार देने की धमकी देकर पांच लाख रुपये रंगदारी व एक आवास की मांग की.
अभियुक्तों द्वारा की गयी रंगदारी की मांग डाॅ मनीष ने मोबाइल में रिकॉर्ड भी की है. अभियुक्तों ने चिकित्सक को रंगदारी देने के लिए 11 अक्तूबर तक का समय दिया है़ चिकित्सक ने पुलिस को बताया है कि इस घटना के बाद वह काफी डरे हुए हैं.