क्षेत्र की जनता बदलाव के मूड में : ददई दुबे

बोकारो: क्षेत्र की जनता बदलाव के मूड में है. यहां की जनता जात-पांत व धर्म से ऊपर उठ कर विकास देखना चाहती है. इस बार जनता किसी के प्रलोभन में नहीं आने वाली है. क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है. तृणमूल कांग्रेस विकास का दूसरा नाम है. आमजन महंगाई व भ्रष्टाचार से तंग आ चुका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2014 9:23 AM

बोकारो: क्षेत्र की जनता बदलाव के मूड में है. यहां की जनता जात-पांत व धर्म से ऊपर उठ कर विकास देखना चाहती है. इस बार जनता किसी के प्रलोभन में नहीं आने वाली है. क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है.

तृणमूल कांग्रेस विकास का दूसरा नाम है. आमजन महंगाई व भ्रष्टाचार से तंग आ चुका है. पिछले पांच वर्षो से जनता को छला जा रहा है. वर्तमान सांसद से लोगों का भरोसा उठ चुका है. ऐसी स्थिति में तृणमूल कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है. बदलाव के लिए विभिन्न संस्थाओं के लोग टीएमसी के साथ आ रहे हैं.

यह बातें धनबाद लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से कही. सोमवार को श्री दुबे ने आइटीआइ मोड़, कांड्रा, चाकुलिया, कुर्रा, भंडरो, चापाटांड़, कुरमा, उलगोड़ा, पिंड्राजोरा, गोपालपुर, केंदाडीह, बेड़ाडीह, तेलमटिया, पदुडीह, जीवनडीह, मिर्धा, आद्राकुड़ी, सरिसाकुड़ी, बोआ, केलियादाग, घाघरी, पारबहाल, लंका, घोड़ागाड़ा, खेड़ाबेरा, बोदुआ, कनक चास, भाड़ाजोरी, आमायनगर व चंदनकियारी सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान दर्जनों लोग टीएमसी में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version