जल्द ही बॉलीवुड में नजर आयेंगे डांसर बंटी सिंह

फुसरो. झॉलीवुड के सुपर स्टार डांसर बंटी सिंह का फुसरो स्थित राम रतन हाइ स्कूल के निकट झामुमो नेता बैजनाथ महतो ने बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय में शॉल व गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया. बंटी सिंह रांची से नावाडीह प्रखंड के खुटटा में काली पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित बंटी सिंह ग्रुप नाइट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 10:22 AM
फुसरो. झॉलीवुड के सुपर स्टार डांसर बंटी सिंह का फुसरो स्थित राम रतन हाइ स्कूल के निकट झामुमो नेता बैजनाथ महतो ने बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय में शॉल व गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया. बंटी सिंह रांची से नावाडीह प्रखंड के खुटटा में काली पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित बंटी सिंह ग्रुप नाइट में जा रहे थे.

श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्ष 2004 में झॉलीवुड में आया. एलबम ‘प्यार के मोती ‘ से पहचान बनी. ‘मोरा दिला के कर लेले चोरी…’ एक समय का सुपर हिट गाना रहा. इसके बाद लगभग 900 स्टेज शो और दो हजार खोरठा और नागपुरी एलबम में काम किया. बाजार में आ चुकी फिल्म ‘प्यार का सपना’ में भी काम किया. अभी फिल्म ‘गंगवा’ में व्यस्त हैं.

इसकी शूटिंग रांची, बिहार व बंगाल में चल रही है. यह जल्द ही पर्दे पर आयेगी. श्री सिंह ने कहा कि सोनी चैनल के ‘बिग बॉस’ में भी लगातार तीन साल प्रस्तुति दी. जल्द ही बॉलीवुड की फिल्म में नजर आने वाला हूं. स्वागत करने वालों में अभिनेता सह डायरेक्ट संजू बाबा, प्रदीप सिंह, बिरन लौहार, रंधीर राम, जमील अख्तर, धनेश्वर महतो, ताहीर अंसारी, लालमोहन महतो, मनोज रजवार, गौतम कुमार, मनोज कुमार, नेपाल महतो, बसंत कुमार, गोविंद महतो शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version