लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त

24 घंटों तक मौसम के यथावत रहने का अनुमान बोकारो : दीपावली के दिन से ही हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्कूलों में छुट्टी व रूक-रूककर हो रही बारिश की वजह से सड़कों पर भीड़ व आवागमन काफी कम रहा. समाहरणालय समेत अन्य सरकारी कार्यालयों, बैंकों में भीड़ नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 5:59 AM

24 घंटों तक मौसम के यथावत रहने का अनुमान

बोकारो : दीपावली के दिन से ही हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्कूलों में छुट्टी व रूक-रूककर हो रही बारिश की वजह से सड़कों पर भीड़ व आवागमन काफी कम रहा.
समाहरणालय समेत अन्य सरकारी कार्यालयों, बैंकों में भीड़ नहीं के बराबर रही. ग्रामीण इलाके से काफी कम लोग काम काज के लिए जिला मुख्यालय आये थे. लोगों की दिनचर्या पर मानो ब्रेक लग गया है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले 24 घंटों तक रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में मौसम का कुछ ऐसा ही मिजाज बना रहेगा. आसमान में बादल छाये रहेंगे, कभी धूप व कभी-कभी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
छठ को लेकर लोग परेशान : दो दिन से रूक-रूक कर हो रही बारिश से छठ व्रती के साथ-साथ छठ के लिए लकड़ी, चूल्हा आदि बेचने वाले दुकानदार परेशान नजर आये. उनका कहना है कि अगर दो- तीन दिन लगातार बारिश हुई तो लकड़ियां भींग जायेगी. ऐसे में साल में एक बार होने वाला धंधा चौपट हो जायेगा. बताते चलें कि दुंदीबाग में छठ पूजा में लकड़ी बेचने की लगभग एक दर्जन दुकानें लगती है.

Next Article

Exit mobile version