पुलिस को देख जुआरियों ने डैम में लगायी छलांग

गोमिया : जुआ में अपना सब कुछ दांव पर लगाने की खबरें तो खूब सुनीं, पर कोई डैम में छलांग ही लगा दे तो आप क्या कहेंगे! यह घटना दीपावली की रात चतरोचटी थानांतर्गत चतरोचटी गांव के निकट कोनार नदी तट पर हुई. दरअसल जुआ खेलने की सूचना पर दीपावली की रात गांव के निकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 6:00 AM

गोमिया : जुआ में अपना सब कुछ दांव पर लगाने की खबरें तो खूब सुनीं, पर कोई डैम में छलांग ही लगा दे तो आप क्या कहेंगे! यह घटना दीपावली की रात चतरोचटी थानांतर्गत चतरोचटी गांव के निकट कोनार नदी तट पर हुई. दरअसल जुआ खेलने की सूचना पर दीपावली की रात गांव के निकट नदी तट पर पुलिस को आते देख जुआरियों ने आव देखा न ताव और पास की नदी में छलांग लगा दी. नदी में छलांग लगाते लोगों को देख पुलिस बैरंग लौट गयी.

पुलिस की पकड़ से बचने के लिए जान की परवाह किये बगैर उन्होंने नदी में छलांग लगा दी. बताया जाता है कि तीन युवा डेढ़-दो किमी दूर गोविंदपुर के पास जाकर निकले. पानी में डूब जाने से जुआरियों के दस-बारह स्मार्ट फोन खराब हो गये.

इधर, थाना प्रभारी हरिऔध करमाली ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात भर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस जुआ अड्डा तरफ भी गयी.

Next Article

Exit mobile version