अब मुख्यालय से आयेगी दवा
बोकारो: जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में अब एक सप्ताह के अंदर प्रचुर मात्र में दवाएं उपलब्ध होंगी. इसकी पहल एनआरएचएम के डायरेक्टर इन चीफ अविनाश सिंहवार ने शुरू कर दी है. बोकारो जिला के सिविल सजर्न से जरूरी दवाओं की सूची के साथ आपूर्ति की मात्र मुख्यालय ने मांगी गयी है. सप्ताह भर के […]
बोकारो: जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में अब एक सप्ताह के अंदर प्रचुर मात्र में दवाएं उपलब्ध होंगी. इसकी पहल एनआरएचएम के डायरेक्टर इन चीफ अविनाश सिंहवार ने शुरू कर दी है.
बोकारो जिला के सिविल सजर्न से जरूरी दवाओं की सूची के साथ आपूर्ति की मात्र मुख्यालय ने मांगी गयी है. सप्ताह भर के अंदर भरपूर मात्र में आपूर्ति हो जायेगी. दवा की खरीदारी स्थापना मद की राशि (सत्र 2013-14 व 2014-15) से की जायेगी. यह योजना किसी एक जिला में नहीं, बल्कि झारखंड के सभी जिलों में चलेगी.
तीन राज्यों में सफल रहा प्रयोग : मुख्यालय से दवा आपूर्ति करने की शुरुआत एक प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो भारी उपकरण सहित अन्य सामग्री भी सीधे मुख्यालय से भेजी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सभी जिलों के सिविल सजर्न को अब केवल सूची ही मुख्यालय भेजनी होगी. अभी तीन राज्यों बिहार, राजस्थान व तमिलनाडु में यह प्रयोग सफल रहा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस तरह के प्रयोग से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और गुणवत्ता युक्त सामग्री भी उपलब्ध होगी. हालांकि यह प्रयोग तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने भी किया था. उनके हटते ही खरीदारी जिला स्तर पर होने लगी थी.