बोकारो में डस्टर, बाइक व साइकिल की टक्कर, साइकिल सवार की मौत
बोकारो : बोकारो में आज डस्टर, बाइक और साइकिल में भिड़ंत हो गयी, जिसमें साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी.साइकिल सवार कांटेक्ट लेबरकाकाम करता था. मृतक का नाम रामेंद्र कपरदार है. घटना सिटी थाना क्षेत्र के गांधी चौक लेक रोड की है. बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बोकारो : बोकारो में आज डस्टर, बाइक और साइकिल में भिड़ंत हो गयी, जिसमें साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी.साइकिल सवार कांटेक्ट लेबरकाकाम करता था. मृतक का नाम रामेंद्र कपरदार है. घटना सिटी थाना क्षेत्र के गांधी चौक लेक रोड की है. बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.