सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की लें जिम्मेदारी : बिरंची

बोकारो : केंद्र व राज्य सरकार आम लोगों के लिए कई योजना चला रही है. जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ आम आदमी तक नहीं पहुंच पा रहा है. योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लेनी होगी. यह बात बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कही. सोमवार को सेक्टर 01 स्थित एचएससीएल क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 12:15 PM
बोकारो : केंद्र व राज्य सरकार आम लोगों के लिए कई योजना चला रही है. जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ आम आदमी तक नहीं पहुंच पा रहा है. योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लेनी होगी. यह बात बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कही. सोमवार को सेक्टर 01 स्थित एचएससीएल क्लब में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. श्री नारायण बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कहा : योजना का लाभ सही आदमी तक पहुंचे, यह सबकी जिम्मेदारी है.
बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने कहा : भाजपा व बीस सूत्री समन्वय बना कर सरकार की योजना को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जायेगा. रणनीति के तहत अंतिम व्यक्ति तक योजना को पहुंचाने से ही योजना की सार्थकता है. संचालन दिलीप चौबे व धन्यवाद ज्ञापन खगेंद्र नाथ महथा ने की.

मौके पर भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष जगरन्नाथ राम, रोहित लाल सिंह, अंबिका ख्वास, जयदेव राम, दिलीप श्रीवास्तव, सुधा सिंह, सुनीता दास, अनिल स्वर्णकार, पप्पू श्रीवास्तव, रविशंकर पासवान, लोकेश साहनी, चंद्रशेखर महथा, रणविजय सिंह समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version