राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति की 65 वीं बैठक

बोकारो थर्मल. डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट स्थित पीपीएम भवन सम्मेलन कक्ष में राजभाषा कार्यान्वयन उपसमिति की 65वीं बैठक मंगलवार को प्रोजेक्ट हेड सह राभाका उपसमिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई.... स्वागत भाषण वरीय अपर निदेशक पीके सिंह ने दिया. बैठक में तिमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए राजभाषा हिंदी कार्यान्वयन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 8:40 AM
बोकारो थर्मल. डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट स्थित पीपीएम भवन सम्मेलन कक्ष में राजभाषा कार्यान्वयन उपसमिति की 65वीं बैठक मंगलवार को प्रोजेक्ट हेड सह राभाका उपसमिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई.

स्वागत भाषण वरीय अपर निदेशक पीके सिंह ने दिया. बैठक में तिमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए राजभाषा हिंदी कार्यान्वयन पर बल दिया गया. बैठक में भारत सरकार की राजभाषा हिंदी नीति, नियमों व आदेशों के समुचित कार्यान्वयन व शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति, निगम के निर्देश के अनुरूप प्रत्येक कार्य दिवस में तथा प्रत्येक माह की 14 तारीख को सभी कार्यालयीन कार्य हिंदी में किये जाने, हिंदी में शत-प्रतिशत मूल पत्राचार, फाइलों पर हिंदी में अधिकाधिक टिप्पणियां व पंजिकाओं में प्रविष्टियां आदि पर चर्चा हुई.

बैठक में बोकारो नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा डीवीसी बोकारो थर्मल को ”राजभाषा का प्रथम अध्यक्षीय चल बैजयंती प्रतीक शील्ड तथा परियोजना में संघ की राजभाषा नीति के बेहतर निष्पादन के लिए निगम स्तर पर प्राप्त डीवीसी राजभाषा का प्रथम पुरस्कार एवं राजभाषा शील्ड को प्रदर्शित किया गया. प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में लगातार प्रथम स्थान को कायम रखना एक बड़ी चुनौती होती है. बैठक में डिप्टी चीफ टी अकबर सहित सभी विभागाध्यक्ष, कार्यालय प्रधान एवं उपसमिति के सदस्य, अधिकारीगण तथा राजभाषा नोडल अधिकारी शामिल हुए़ धन्यवाद ज्ञापन हिंदी अधिकारी मो इस्माइल मियां ने किया़