घाटों पर तैनात रहेंगे गुटखा गैंग के सदस्य

चास. लोक आस्था का महापर्व छठ को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिये गुटखा गैंग के सदस्य चास स्थित सभी छठ घाटों पर तैनात रहेंगे. इसको लेकर मंगलवार को चास थाना प्रभारी कमल किशोर ने गैंग के सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. गौरतलब हो कि दुर्गा पूजा, मुहर्रम में गैंग के सदस्यों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 8:41 AM
चास. लोक आस्था का महापर्व छठ को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिये गुटखा गैंग के सदस्य चास स्थित सभी छठ घाटों पर तैनात रहेंगे. इसको लेकर मंगलवार को चास थाना प्रभारी कमल किशोर ने गैंग के सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. गौरतलब हो कि दुर्गा पूजा, मुहर्रम में गैंग के सदस्यों ने सक्रिय रूप से पुलिस प्रशासन का सहयोग किया था.

इसको देखते हुये पुलिस प्रशासन ने छठ में भी गैंग के सदस्यों से सहयोग लेने का निर्णय लिया. गुटखा गैंग के अध्यक्ष संतोष वर्णवाल ने बताया कि सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारी ईमानदारीपूर्वक निर्वाह करेंगे. चास में शांतिपूर्वक पर्व संपन्न कराने में प्रशासन को हरसंभव मदद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version