महापर्व छठ: नेम-निष्ठा के साथ नहाय खाय संपन्न, खरना आज आज रुनु-झुनु छठ मइया अइहे अंगना..

बोकारो: मंगलवार को नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ भक्तिमय माहौल में शुरू हुआ. छठ व्रतियों ने श्रद्धा व भक्ति भाव से नहाय-खाय का अनुष्ठान संपन्न किया. सुबह में स्नान कर भगवान सूर्य की आराधना करने के बाद व्रतियों ने अरवा चावल, चना दाल व कद्दू की सब्जी बना कर प्रसाद ग्रहण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 8:43 AM
बोकारो: मंगलवार को नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ भक्तिमय माहौल में शुरू हुआ. छठ व्रतियों ने श्रद्धा व भक्ति भाव से नहाय-खाय का अनुष्ठान संपन्न किया. सुबह में स्नान कर भगवान सूर्य की आराधना करने के बाद व्रतियों ने अरवा चावल, चना दाल व कद्दू की सब्जी बना कर प्रसाद ग्रहण किया. पूरे दिन व्रती भगवान सूर्य की उपासना में लगे रहे. आज रूनु -झुनु छठ मइया अइहे अंगना…,केलवा के पात पार…, कांच ही बांस के बहंगिया…, छठि माई के घटवा पर आजन-बाजन बाजा बजवाइब हो… आदि छठ गीत से घर-आंगन गूंजते रहे. शाम को व्रतियों ने पवित्रता, शुद्धता व स्वच्छता का ख्याल रखते हुए भोजन (कद्दू की सब्जी व रोटी) बना कर ग्रहण किया. छठ महापर्व के शुरू होते ही बोकारो का माहौल छठमय हो गया है.
छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को खरना अनुष्ठान होगा. इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास पर रहेंगे. शाम में स्नान के बाद भगवान सूर्य की आराधना करेंगे. इसके बाद खीर बना कर स्वयं ग्रहण करेंगे. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच खरना के प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस प्रसाद का विशेष महत्व होता है. प्रसाद खाने-खिलाने का सिलसिला शाम से शुरू होकर देर रात तक चलता है. पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को दिन और रात में छठ व्रती उपवास में रहेंगे. दिन में छठ का मुख्य प्रसाद ‘ठेकुआ’ बनाया जायेगा. शाम में छठ व्रती पूजा सामग्री के साथ छठ घाट पहुंचेंगे और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. पूरी रात भगवान सूर्य की आराधना में व्यतीत होगा. छठ गीत गाये जायेंगे.
हर ओर है उत्साह
छठ महापर्व को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं का उत्साह है. पर्व की तैयारी में सभी लोग जुटे हैं. घाटों की सफाई का काम हो या सड़क में बने गड्ढे को भरने का या छठ घाट पर प्रकाश की व्यवस्था करने का. इस महापर्व की तैयारी में लोग तन-मन-धन से लगे हैं. लोगों का मानना है कि छठ व्रतियों की सुविधा के लिए जो भी सेवा बन सके, उसे अवश्य करना चाहिए. टुटेन गार्डेन, सिटी पार्क सहित अन्य छठ घाटों पर बीएसएल प्रबंधन की ओर लाइट व व्रतियों के आने-जाने के लिए रास्ता का निर्माण किया गया है. तोरण द्वार भी बनाये गये हैं.
बाजार में भीड़
श्री अयप्पा सरोवर, जगन्नाथ मंदिर, सिटी पार्क, सूर्य मंदिर, टुटेन गार्डेन, गरगा नदी, गरगा डैम सहित चास-बोकारो के अन्य छठ घाटों पर साफ-सफाई व रंगाई-पुताई का काम पूरा कर लिया गया है. घाटों की साफ-सफाई में कई सामाजिक संगठन सक्रिय हैं. इधर, छठ व्रत करने वाले लोग छठ पूजा सामग्री की खरीदारी करने में जुटे हैं. बाजार छठ पूजा सामग्री की दुकानों से पटा हुआ है. भीड़ के दुंदीबाग बाजार, बाई पास चास में जाम की स्थिति बन जाती है.

Next Article

Exit mobile version