बोकारो थर्मल. रांची के खेलगांव में 22 अक्तूबर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बोकारो थर्मल डीवीसी जमा दो उवि तथा प्रतिभा खोज कोचिंग सेंटर के एथलीटों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए संस्थान का मान बढ़ाया.
अंडर-14 के गोला फेंक व चक्का फेंक में जीत वर्मा द्वितीय स्थान पर रहे. वहीं अंडर-17 के ऊंची कूद में पवन कुमार प्रथम, हैमर थ्रो में श्रुति कुमारी तृतीय, अंडर-19 के पैदल चाल व 15 सौ मीटर दौड़ में करुणा कुमारी द्वितीय, ट्रिपल जंप में रामकुमार द्वितीय स्थान पर रहे. कोच शिबू प्रजापति ने पदक जीतने पर सभी एथलीटों को बधाई दी.