चास: सोमवार को चास जेल में एसडीएम सतीश चंद्रा व एसडीपीओ महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. लेकिन अधिकारियों को कुछ बरामद नहीं हुआ और वह बैरंग लौट गये. इसके बाद प्रेस से वार्ता करते हुये चास एसडीएम ने कहा कि डीसी व एसपी की निर्देश पर नियमित जांच के तहत छापेमारी की गयी.
छापेमारी दोपहर लगभग 11 बजे से शुरू हुई, जो कि 12 बजकर 20 मिनट तक चली. अधिकारियों ने जेल के विभिन्न वार्डों के अलावा कैदी अस्पताल का भी निरीक्षण किया.
छापेमारी में चास थाना प्रभारी कमल किशोर, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रामजी राय, चंदनकियारी थाना, चास मु. थाना प्रभारी, डीपीआरओ विकास हेंब्रम, प्रखंड मत्स्य प्रसार पदाधिकारी राजकुमार तुरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि पिछले छह माह में चास जेल में पांच बार छापेमारी की गयी, लेकिन अधिकारियों को एक चिलम, दो कार्ड रीडर व एक पेन ड्राइव के अलावा कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि लगभग प्रत्येक महीने चास जेल की जांच का निर्देश राज्य सरकार की ओर से दिया गया है. इसी के तहत जेल की जांच की गयी.
कब क्या हुआ बरामद
17 मई को डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसमें एक चिलम बरामद हुआ.
13 जुलाई को एसडीएम सतीश चंद्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसमें एक कार्ड रीडर व एक पेन ड्राइव जब्त हुआ.
17 अगस्त को डीसी व एसपी के नेतृत्व में छापेमारी में अधिकारियों को कुछ भी बरामद नहीं हुआ था.
22 सितंबर को एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी में एसडीएम ने एक पेन ड्राइव जब्त किया.
30 अक्तूबर की छापेमारी में अधिकारियों को कुछ बरामद नहीं हुआ.