23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर मोर्चे पर रघुवर सरकार फेल : मंजूर

बोकारो: बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को डीसी कार्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता कमेटी जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी व संचालन सुशील कुमार झा ने किया. मुख्य अतिथि जिला पर्यवेक्षक सह झारखंड प्रदेश महासचिव डॉ राजेश गुप्ता मौजूद थे. श्री अंसारी ने कहा : रघुवर सरकार हर मोर्चे पर फेल है. राज्य […]

बोकारो: बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को डीसी कार्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता कमेटी जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी व संचालन सुशील कुमार झा ने किया. मुख्य अतिथि जिला पर्यवेक्षक सह झारखंड प्रदेश महासचिव डॉ राजेश गुप्ता मौजूद थे. श्री अंसारी ने कहा : रघुवर सरकार हर मोर्चे पर फेल है.

राज्य में भूख से लगातार मौत हो रही है. सिमडेगा में संतोषी, झरिया में बैजनाथ दास व देवघर में रूपलाल मरांडी की मौत भूख से हो गयी. रघुवर सरकार वास्तविकता स्वीकार करने के बजाय नये-नये बहाने बना रही है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम गरीबों का जीने के लिए एक मात्र सहारा है.

उस पर कानूनी अड़चने लगा कर गरीबों को अनाज से वंचित किया जा रहा है. जरूरत के अनुसार कांग्रेस पार्टी गरीबों को खाद्य सुरक्षा अधिकार दिलाने के लिए सड़क पर उतरेगी. सरकार को अब भी समझ में नहीं आ रहा है कि जनता को परेशानी हो रही है. एक तरफ भूख से मौत हो रही है. दूसरी तरफ गरीबों को एंबुलेंस नहीं मिल रहा है. सरकार को यह व्यवस्था करनी होगी, ताकि किसी की मौत न हो. जनता कांग्रेस को विकल्प के रूप में देख रही है. मौके पर बीडी मिश्र, मनोज कुमार, रास नारायण सिंह, जवाहर महथा, इसराफिल अंसारी, गौरी शंकर दुबे, जमील अख्तर, मनोज राय, इमरान अंसारी, कमलेश प्रसाद, सरन राम, जुबील अहमद, बनमाली दत्ता, अमर र्स्वणकार, उमेश प्रसाद गुप्ता, भरत राउत, जुबील अहमद, प्रमोद कुमार, सुबोध मिश्रा, राम विलास प्रजापति, आशा देवी, दिलीप गुप्ता, मुस्लिम अंसारी, मुख्तार अंसारी, निजाम अंसारी, इमारत अंसारी, अशोक मंडल, हबीब अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel