सफलता पाने के लिए लक्ष्य निर्धारण जरूरी : डीआइजी
बोकारो : चार दिवसीय राज्यस्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता सेक्टर 12 स्थित जैप 4 के मैदान में सोमवार से शुरू हुई. प्रतियोगिता में जैप की पुलिस टीमें हिस्सा ले रही हैं. मुख्य अतिथि डीआइजी कोयला क्षेत्र प्रभात कुमार ने गुब्बारे उड़ाकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. डीआइजी ने कहा कि प्रतियोगिता […]
बोकारो : चार दिवसीय राज्यस्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता सेक्टर 12 स्थित जैप 4 के मैदान में सोमवार से शुरू हुई. प्रतियोगिता में जैप की पुलिस टीमें हिस्सा ले रही हैं. मुख्य अतिथि डीआइजी कोयला क्षेत्र प्रभात कुमार ने गुब्बारे उड़ाकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. डीआइजी ने कहा कि प्रतियोगिता में सफलता के लिए प्रतिभागियों का लक्ष्य निर्धारण जरूरी है.
इसके लिए जवानों को मानिसक व शारीरिक रूप से फिट रहने की जरूरत है. जैप 4 के समादेष्टा नौशाद आलम ने आगंतुकों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने सभी टीम मैनेजर से भी परिचय प्राप्त किया. इसके पूर्व प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही टीमों ने मार्च पास्ट किया.
इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन में रहकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की शपथ ली. नौशाद आलम ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान किया. धन्यवाद ज्ञापन जैप 4 के पुलिस उपाधीक्षक ने किया.