सेल के व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रभारियों की कार्यशाला आयोजित
बोकारो: बीएसएल के एचआरडी सेंटर में सोमवार को सेल के विभिन्न इकाइयों के व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवाएं के प्रभारियों की कार्यशाला हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी (चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एके सिंह ने किया. एनकेपी सिंह ने प्रतिभागियों का स्वागत किया. कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कार्यशाला के दौरान सभी इकाइयों द्वारा अपने […]
बोकारो: बीएसएल के एचआरडी सेंटर में सोमवार को सेल के विभिन्न इकाइयों के व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवाएं के प्रभारियों की कार्यशाला हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी (चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एके सिंह ने किया. एनकेपी सिंह ने प्रतिभागियों का स्वागत किया. कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कार्यशाला के दौरान सभी इकाइयों द्वारा अपने व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यप्रणाली पर एक प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किये गये. इन्हें और बेहतर बनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी.
भिलाई स्टील प्लांट के डॉ के राम, राउरकेला स्टील प्लांट के डॉ टी मिश्रा, दुर्गापुर स्टील प्लांट के डॉ के चटर्जी, इस्को स्टील प्लांट के डॉ बी सरकार, एलॉय स्टील प्लांट के डॉ पी घोष, वीआइएसएल के डॉ एस कविता, आरएमडी के डॉ एम दास समेत बीएसएल के डॉ लाल व वरीय उप निदेशक डॉ आर कुमार ने भाग लिया.
मौके पर अधिशासी निदेशक (सेल सेफ्टी ऑर्गेनाईजेशन) आरके त्रिपाठी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) बीएन माझी, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) एसएन मिश्रा, उप महाप्रबंधक (सेल सेफ्टी ऑर्गेनाईजेशन) एनकेपी सिंह, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) आनंद रौतेला, संयुक्त निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) व प्रभारी (ओएचएस, बीएसएल) डॉ बीबी लाल सहित सेल के विभिन्न इकाइयों के व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारीगण मौजूद थे.
