देश की अखंडता सरदार पटेल की देन : राधा

बोकारो: देश को अंग्रेजों से आजादी तो मिल गयी थी, लेकिन भारतवर्ष कई राजवारों में बंटा था. इन्हें एक करने की जिम्मेदारी सरदार पटेल ने उठायी. देश की अखंडता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की देन है. यह बात इलेक्ट्रोस्टील की ओएसडी राधा के अग्रवाल ने कही. सोमवार को संयंत्र में सरदार पटेल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 9:25 AM
बोकारो: देश को अंग्रेजों से आजादी तो मिल गयी थी, लेकिन भारतवर्ष कई राजवारों में बंटा था. इन्हें एक करने की जिम्मेदारी सरदार पटेल ने उठायी. देश की अखंडता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की देन है. यह बात इलेक्ट्रोस्टील की ओएसडी राधा के अग्रवाल ने कही. सोमवार को संयंत्र में सरदार पटेल के जन्मदिवस के पूर्व संध्या राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम मनाया गया. श्रीमती राधा कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. इस दौरान एसएमएस, पावर प्लांट, आरएमआइएल, कोक ओवन, इनबॉन्ड लॉजिस्टीक, रिफैक्टरी, डब्लुआरएम, डीआइपी व सेंट्रल इलेक्ट्रिकल के पदाधिकारी व कर्मी को बेहतर कार्य के लिए सफलता व उत्कृष्ट अवार्ड दिया गया.
सीइओ सुनील कत्याल ने कहा : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अपने जीवन में भारत की आजादी के लिए कठिन संघर्ष किया है. आजादी के बाद देश सेवा के अतिरिक्त राष्ट्र को एकजुट बनाने में उन्होंन अहम भूमिका निभायी. मानव संसाधन विभाग के अध्यक्ष कुंदन ने सरदार पटेल की भारत के विभिन्न राजवारों को एक साथ जोड़ने की भूमिका को चिह्नित किया. कहा : देश का वर्तमान स्वरूप लौह पुरुष के कारण ही है. सरदार पटेल की सोच से ही देश वृहद हो पाया है.
यूके दीक्षित ने सरदार पटेल की भूमिका को वर्तमान समय में भी अहम बताया. कहा : एकता की संदेश को अगर कंपनी के व्यवहार में लाया जाये तो, बड़ा से बड़ा काम आसानी से हो सकता है. धन्यवाद ज्ञापन सीपी पांडेय ने किया. कहा : लौह पुरुष ने आधुनिक भारत के इतिहास में अहम भूमिका निभायी है. सरदार पटेल कर्म में विश्वास करते थे. रचनात्मकता उनका गुण था. ऐसे राजनेता दोबारा नहीं मिल सकते. संचालन बिजनेस एक्सीलेन्स टीम के नसीम ने किया.
सुरेश खंडेलवाल, अजय कुमार, शांतनु गोस्वामी, सुभ्रांशु अधिकारी, विकास, विवेक प्रकाश, रंजन राम, विनय भूषण, मिथिलेश कुमार, निर्मल कुमार व सौरभ कुमार का विशेष योगदान रहा. मौके पर सभी विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version