बीएसएल के तीन जीएम और 47 कर्मी सेवानिवृत्त
बोकारो: स्टील प्लांट से अक्तूबर माह में तीन जीएम समेत पांच अधिशासी व 42 अनधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. संकार्य प्रभाग से दो अधिशासी व 38 अनधिशासी, सेवा वर्ग से तीन अधिशासी व चार अनधिशासी शामिल हैं. इन्हें एचआरडी सेंटर में मंगलवार को विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (यांत्रिक) बीपी सिंह ने सेवानिवृत्त हो […]
बोकारो: स्टील प्लांट से अक्तूबर माह में तीन जीएम समेत पांच अधिशासी व 42 अनधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. संकार्य प्रभाग से दो अधिशासी व 38 अनधिशासी, सेवा वर्ग से तीन अधिशासी व चार अनधिशासी शामिल हैं. इन्हें एचआरडी सेंटर में मंगलवार को विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (यांत्रिक) बीपी सिंह ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र व उपहार दिया. सहायक महाप्रबंधक यूके पोरूआ ने अतिथियों का स्वागत किया.
उप प्रबंधक डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने सेवानिवृत्त कर्मियों को अंतिम निपटारा की जानकारी दी. सहायक प्रबंधक सुरेंद्र उपाध्याय ने मैत्री भवन द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी.
एमडी इंडिया के प्रतिनिधि ने मेडिक्लेम के बारे में बताया. इधर, महाप्रबंधक व ऊपर स्तर के अधिकारियों के लिए सीइओ सम्मेलन कक्ष में विदाई समारोह हुआ. महाप्रबंधक (अनुरक्षण) विकास देवराज, महाप्रबंधक (विद्युत) एसके झा व महाप्रबंधक (आइएंडए) बीके दास को विदाई दी गयी. सीइओ पीके सिंह ने सभी को सेवा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न व अंतिम निपटारे से जुड़े दस्तावेज भेंट किये. मौके पर सभी अधिशासी निदेशकगण मौजूद थे.