राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रक्षेत्र का रहा दबदबा

बोकारो : बोकारो सेक्टर 12 स्थित फायरिंग रेंज में चल रही चार दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को कई स्पर्धाओं का आयोजन हुआ. झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रक्षेत्र के जवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार रहे : एआइपीएमडीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 10:56 AM
बोकारो : बोकारो सेक्टर 12 स्थित फायरिंग रेंज में चल रही चार दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को कई स्पर्धाओं का आयोजन हुआ. झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रक्षेत्र के जवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार रहे : एआइपीएमडीएम रायफल
100 गज स्टैंडिंग पोजीशन : कुंदन कुमार राय (जैप प्रक्षेत्र ) प्रथम, जितेंद्र कुमार पांडे (जैप प्रक्षेत्र) द्वितीय और प्रणव कुमार (पलामू प्रक्षेत्र) तृतीय
200 गज निलिंग पोजीशन : धर्म सिंह (जैप प्रक्षेत्र) प्रथम, कुमार देवव्रत (कोयला प्रक्षेत्र) द्वितीय और रमेश कुमार शर्मा (कोयला प्रक्षेत्र) तृतीय
300 गज लाइंग पोजीशन : गौरी शंकर शर्मा (जैप प्रक्षेत्र) प्रथम, निर्मल कुमार (जगुआर) द्वितीय और पवन कुमार रजक (जैप प्रक्षेत्र) तृतीय
300 गज स्नेप पोजीशन : आशीष कुमार सूत्रधार (जैप प्रक्षेत्र) प्रथम, डेविड हांसदा (संथाल परगना प्रक्षेत्र) द्वितीय और अजीत किंडो (जैप प्रक्षेत्र) तृतीय
300 मीटर थ्री पोजीशन : मोहम्मद खालिद अंसारी (जैप प्रक्षेत्र) प्रथम, जितेंद्र कुमार (दक्षिण छोटानागपुर प्रक्षेत्र) द्वितीय और राजेश कुमार (पलामू प्रक्षेत्र) तृतीय

Next Article

Exit mobile version