ललपनिया: आदिवासियों का दो दिवसीय 17वां अंतरराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन आज से, लुगू धाम में जुटेंगे देश व विदेश के संताली
ललपनिया : ललपनिया स्थित प्रसिद्ध देव स्थल लुगूबुरु घंटाबाड़ी धर्मगढ़ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आदिवासियों का दो दिवसीय 17वां अंतरराष्ट्रीय महाधर्म सम्मेलन तीन व चार नवंबर को होगा. सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. महाधर्म सम्मेलन को लेकर आदिवासी धर्मगुरुओं, पथ प्रदर्शक, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मांझी हड़ाम, मांझी बाबा का आगमन शुरू […]
ललपनिया : ललपनिया स्थित प्रसिद्ध देव स्थल लुगूबुरु घंटाबाड़ी धर्मगढ़ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आदिवासियों का दो दिवसीय 17वां अंतरराष्ट्रीय महाधर्म सम्मेलन तीन व चार नवंबर को होगा. सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. महाधर्म सम्मेलन को लेकर आदिवासी धर्मगुरुओं, पथ प्रदर्शक, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मांझी हड़ाम, मांझी बाबा का आगमन शुरू हो गया है.
सम्मेलन देश-विदेश से आदिवासी जुटते हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन एवं सचिव लोबिन मुर्मू ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, असम, बंगला देश से लगभग ढाई लाख आदिवासी जुटते हैं. श्रद्धालुओं के रहने, खाने की व्यवस्था की गयी है. स्वयं सेवकों की तैनाती की गयी है.
महाधर्म सम्मेलन को लेकर नशापान, मदिरा के सेवन, मांस की बिक्री पर पाबंदी लगायी गयी है. समिति के सदस्यों ने क्षेत्र में जन जगारण चलाकर लोगो को आगाह किया है. मेला स्थल में लगभग तीन सौ दुकानें लगायी गयी हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 32 सीसीटीवी कैमरे, एक ड्रोन कैमरा के अलावा एक दर्जन से अधिक बड़ा स्क्रीन व एलइडी लगाया गया है. श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 400 गुणा 300 फीट का बड़ा पंडाल बनाया गया है.
सम्मेलन की सफलता को लेकर लुगू बाबा की पूजा : संतालियों के दो दिवसीय महाधर्म सम्मेलन की सफलता को लेकर गुरुवार को आदिवासियों ने दूसरे दिन पारंपरिक देव स्थल में पूजा-अर्चना की. लुगू बाबा से सुरक्षा व खुशहाली की कामना की.
आठ किमी ऊपर पहाड़ी में चढ़ कर लुगू बाबा के दरबार में मत्था टेकेंगे श्रद्धालु
सम्मेलन के पहले दिन तीन नवंबर को श्रद्धालु आठ किमी ऊपर पर्वत धाम स्थित लुगू बाबा के दरबार में श्रद्धालु हाजिरी लगायेंगे. वहां से लौटने के बाद घंटाबाड़ी में पूजा करेंगे. वहीं दूसरे दिन चार नवंबर के सम्मेलन में झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, हेमंत सोरेन, मंत्री अमर बाउरी, लुईस मरांडी, चंपई सोरेन, स्थानीय सांसद, विधायक सहित कई राजनेता व गण्यमान्य शिरकत करेंगे. सम्मेलन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी आमंत्रित किया गया है.