डीएवी 06 में यूनियन बैंक की ओर से मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह
बोकारो : डीएवी 06 में शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन यूनियन बैंक-06 की ओर से किया गया. शाखा प्रबंधक हिमांशु कुमार ने साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी. कहा : बैंक कभी एटीएम व अकाउंट संबंधी जानकारी कभी फोन पर नहीं पूछता है. इसलिए किसी हाल में अकाउंट व एटीएम संबंधी जानकारी साझा नहीं […]
बोकारो : डीएवी 06 में शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन यूनियन बैंक-06 की ओर से किया गया. शाखा प्रबंधक हिमांशु कुमार ने साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी. कहा : बैंक कभी एटीएम व अकाउंट संबंधी जानकारी कभी फोन पर नहीं पूछता है. इसलिए किसी हाल में अकाउंट व एटीएम संबंधी जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए. प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने विद्यार्थी को आजीवन भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलायी. मौके पर चीफ मैनेजर वीरेंद्र कुमार, मैनेजर विभोरे वर्मा, रितेश, नीतू एस कुमारी समेत सभी शिक्षिका-शिक्षक मौजूद थे.