क्षमता, कौशल, सृजनात्मकता व आत्म अभिव्यक्ति का माध्यम है प्रदर्शनी
संत जेवियर्स विद्यालय में आर्ट एंड क्राफ्ट कम साइंस एक्जीबिशन बोकारो : सेक्टर वन स्थित संत जेवियर्स स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को आर्ट एंड क्राफ्ट कम साइंस एक्जीबिशन का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीओ चास सतीश चंद्रा, विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन हजारीबाग जेसुइट सोसाइटी डॉ पीजे जेम्स एसजे, डीइओ महीप कुमार सिंह […]
संत जेवियर्स विद्यालय में आर्ट एंड क्राफ्ट कम साइंस एक्जीबिशन
बोकारो : सेक्टर वन स्थित संत जेवियर्स स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को आर्ट एंड क्राफ्ट कम साइंस एक्जीबिशन का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीओ चास सतीश चंद्रा, विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन हजारीबाग जेसुइट सोसाइटी डॉ पीजे जेम्स एसजे, डीइओ महीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने कहा : विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, कौशल, सृजनात्मकता, क्रियाशीलता व आत्म अभिव्यक्ति का एक बेहतर माध्यम कला व विज्ञान प्रदर्शनी है. इसके जरिये विद्यार्थियों को आत्म साक्षात्कार होने का मौका मिलता है. अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य फादर साजू बास्टियन ने की.
प्रदर्शनी में 1300 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा : विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों के 38 स्टॉल व सीआरपीएफ – सीआइएसएफ के दो स्टॉल लगाये गये थे. रिमोट कंट्रोल, रोबोट, लेजर सिक्यूरिटी अलार्म, डाइनेमिक जेनरेटर्स, भूकंप प्रतिरोधक इमारत, होवरक्राफ्ट, हाइड्रोक्लोरिक, पावर्ड रोबोट अलार्म, स्वचालित, प्रकाश व्यवस्था, केमिकल सनसेट, कृत्रिम बुद्धि, रासायनिक, रूधिर आदि कई नयी तकनीक विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया. प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षा के 1300 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाये गजानन, रंगोली, दीप, क्रिसमस ट्री, लैंप, पर्स, अंतरिक्ष यान, पवन चक्की, रंग बिरंगे फूल को रखा था.
निर्णायक मंडली ने किया मॉडल का चुनाव : विज्ञान व हस्त कला प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ विज्ञान मॉडल व शिल्प मॉडल को पुरस्कृत किया गया. मॉडल का चुनाव निर्णायक मंडली के एके झा, मिताली बोस, मधु तलवार, आर परवीन, माहेश्रवरी बालासुब्रमण्यम, विकास कुमार ने किया. अतिथियों ने विजेता प्रोजेक्ट ग्रुप को सम्मानित किया. हाई स्कूल 10 वीं कक्षा के भूकंप प्रतिरोधी इमारत व प्लस टू में कीट नाशक दवाओं से संबंधित प्रोजेक्ट को प्रथम पुरस्कार मिला.
शिक्षक का एलबम अतिथियों ने किया लॉच : इसमें विज्ञान मॉडल प्रथम पुरस्कार (कक्षा छह) लाइन फालविंग रॉबर्ट प्रोजेक्ट, दूसरा पुरस्कार (कक्षा पांच) बिजली की बचत प्रोजेक्ट, तीसरा पुरस्कार (कक्षा सात) पीचर प्लांट प्रोजेक्ट को प्रदान किया गया. हिंदी मीडियम सोशल सर्विस विद्यालय के मॉडल में पहला, दूसरा व तीसरा पुरस्कार क्रमश: ज्वाला मुखी, रोड मैप व जल चक्र को मिला. सीआरपीएफ व सीआइएसएफ व पोस्टल टीम को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर अतिथियों ने विद्यालय के शिक्षक अंजुलुस बिलुंग का एलबम सिंग टू इंग्लिस ग्रामा को भी लॉच किया. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद थे.