वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आइटीआइ मोड़ सीआरपीएफ कैंप एनएच 32 पर शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार आस्तिक कैवर्त (32) बाइक से अपने घर कुर्रा आ रहा था. उसी समय वाहन की चपेट में आ गया. लोगों ने उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 6:09 AM

पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आइटीआइ मोड़ सीआरपीएफ कैंप एनएच 32 पर शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार आस्तिक कैवर्त (32) बाइक से अपने घर कुर्रा आ रहा था. उसी समय वाहन की चपेट में आ गया. लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा के लिये कुर्रा मोड़ को जाम कर दिया. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया.

एक घंटे के बाद चास अंचलाधिकारी वंदना सेजवलकर व पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रामजी राय पहुंचे. अंचलाधिकारी ने परिजनों को 10 हजार रुपये सरकारी राशि देने का आश्वासन दिया. वहीं पिंड्राजोरा थाना प्रभारी ने आश्रित की आर्थिक मदद की. इसके बाद जाम हटाया गया. पिंड्राजोरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version