बोकारो: बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक रविवार को सेक्टर 04 स्थित कार्यालय में हुई. इसमें एसोसिएशन की ओर से 2015-17 सत्र में किये गये कार्य की चर्चा की गयी. उपलब्धि की बात की गयी. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ पीके पांडेय ने की. डॉ पांडेय ने कहा : एसोसिएशन का चुनाव तय समय पर होगा. इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर के नाम पर चर्चा शुरू हो गयी है.
डॉ पांडेय ने कहा : इ-01 व इ-02 व सत्र 2013-14 व 2014-15 का पीआरपी व पेंशन का मामला बोर्ड में पास हो चुका है. 2008-10 के वेतन विसंगति को दूर करने का प्रयास भी लगातार जारी है. वहीं पर्क्स की लड़ाई सेफी के साथ मिलकर कोलकाता न्यायालय में लड़ी जा रही है. कहा : अधिकारियों के अधिकार की आवाज एसोसिएशन लगातार उठा रहा है.