आवेदन में कहा है कि विधायक ढुलू महतो 400-500 आदमी लगाकर उसकी तीन खाता की दो एकड़ सड़सठ डिसमिल जमीन पर जेसीबी मशीन से चहारदीवारी देने के लिए जबरन बुनियाद कटवा रहे हैं. दावा किया है कि वह जमीन उसने खरीदी है. छोटेलाल साव ने सारा कागजात पुलिस को दिया है. कहा है कि जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंगई की जा रही है.
Advertisement
पूर्व सरपंच ने बरोरा थाना में की शिकायत, विधायक ढुलू महतो पर जमीन हड़पने का आरोप
बरोरा. डुमरा बस्ती निवासी पूर्व सरपंच छोटेलाल साव ने विधायक ढुलू महतो के खिलाफ बरोरा थाना में आवेदन दिया है. श्री साव ने बताया कि डुमरा हीरक रोड किनारे उनकी जमीन स्थित है. इस पर जबरन कब्जा कर लिया गया है. श्री साव ने पुलिस से निर्माण पर रोक लगाने तथा जमीन पर कब्जा दिलाने […]
बरोरा. डुमरा बस्ती निवासी पूर्व सरपंच छोटेलाल साव ने विधायक ढुलू महतो के खिलाफ बरोरा थाना में आवेदन दिया है. श्री साव ने बताया कि डुमरा हीरक रोड किनारे उनकी जमीन स्थित है. इस पर जबरन कब्जा कर लिया गया है. श्री साव ने पुलिस से निर्माण पर रोक लगाने तथा जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की है.
पूर्व सरपंच के विरुद्ध शिकायत : इधर, डुमरा निवासी सुरेश नापित ने पूर्व सरपंच छोटेलाल साव के खिलाफ बरोरा पुलिस में लिखित शिकायत कर उक्त भू-भाग को गलत ढंग से अपने नाम करवाकर जमाबंदी कायम करवाने का आरोप लगाया है. कहा है कि उनकी जमीन पर छोटेलाल साव ने जबरन कब्जा कर रखा है. जब वह मकान-दुकान बनाने जाता है, तो मारपीट कर भगा दिया जाता है.
पूर्व सरपंच छोटेलाल साव द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं. मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. उसने रैयत की जमीन खुद हड़प ली है. सुरेश नापित की खानदानी जमीन है. भू-माफिया के खिलाफ लड़ाई है. जो गरीब का शोषण करेगा, उसको छोड़ा नहीं जायेगा. हरिणा स्थित सूरज मार्केट का निर्माण जांच का विषय है.
ढुलू महतो, विधायक, बाघमारा
शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. फिलहाल काम रोक दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
गजेंद्र कुमार पांडेय, थानेदार, बरोरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement