23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्लम के बच्चों की जिंदगी में भर रहे शिक्षा का उजाला

बोकारो : उत्साही युवाओं की टीम ‘चिराग इंडिया’ स्लम एरिया के बच्चों की जिंदगी में साक्षरता की रोशनी जलाकर अशिक्षा का अंधकार मिटा रही है. यह टीम पिछले डेढ़ साल से मिशन साक्षर अभियान चला रही है. इसका मकसद उन बच्चों को साक्षर बनाना है, जो आज गरीबी व लाचारी की वजह से कलम-कागज से […]

बोकारो : उत्साही युवाओं की टीम ‘चिराग इंडिया’ स्लम एरिया के बच्चों की जिंदगी में साक्षरता की रोशनी जलाकर अशिक्षा का अंधकार मिटा रही है. यह टीम पिछले डेढ़ साल से मिशन साक्षर अभियान चला रही है. इसका मकसद उन बच्चों को साक्षर बनाना है, जो आज गरीबी व लाचारी की वजह से कलम-कागज से खेलने के बजाय कचरा चुनते हैं. बोकारो के विभिन्न 12 स्लम में संस्था के करीब 20 कार्यकर्ता, संस्थापक मनोज झा व आशीष कुमार पॉल के नेतृत्व में शिक्षा का अलख जला रहे हैं.
प्राथमिक शिक्षा हर बच्चा का मौलिक अधिकार : संस्थापक ने कहा : प्राथमिक शिक्षा हर बच्चा का मौलिक अधिकार है. सरकार की ओर से निरंतर प्रयास जारी है, फिर भी झारखंड में ड्राप ऑउट बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है. बच्चे स्कूल में नामांकित हो जाते हैं, लेकिन प्रतिदिन स्कूल नहीं जाते हैं. इसके लिए संस्था स्कूल फॉलोअप प्रोग्राम चलाती है. इससे बच्चे का स्कूल में निरंतरता बनी रहे. शिक्षा चौपाल लगाकर माता-पिताओं को जागरूक किया जाता है, ताकि शिक्षा के महत्व को भलीभांति समझा जा सके.
खुद ही उठाते हैं सारा खर्च
संस्थापक ने बताया : शुरुआत में स्लम एरिया के बच्चों को स्कूल तक लाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम था. मगर युवाओं के कठिन परिश्रम के साथ-साथ रोचक गतिविधियों के जरिये उन्हें स्कूल जाने के लिए आकर्षित किया. बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि मुद्दों के प्रति जागरूक भी किया जाता है. इसी पूरी गतिविधि व अभियान में जो भी खर्च आता है, उसे टीम के सदस्य खुद ही वहन करते हैं.
मिशन साक्षर अभियान में युवाओं की टीम
टीम में मुख्य रूप से शीत रंजन, मेहरुन निशा, विकास कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, रौनक कुमार, रामाशीष कुमार, विशाल कुमार, सुनीता कुमारी, रवींद्र कुमार, कृष्णा कुमार, दीप्ति संगीता डुंगडुंग, हरे कृष्णा आदि हैं. वहीं टीम से जुड़कर सीसीएल के सेवानिवृत्त ऑफिसर वाई प्रसाद भी नियमित स्लम एरिया में जाकर पढ़ा रहे है. इसके आलवा इंजीनियर, शिक्षक-शिक्षिका, व्यापारी, छात्र हर तरह के लोग शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel