लीज नवीकरण के नियम का विरोध

बोकारो: शहर में व्यावसायिक माहौल खराब है. 32 हजार मजदूरों वाले आवासीय कॉलोनी शहर में 14 हजार मजदूर रह गये हैं. औद्योगिक क्षेत्र मृत प्राय बन गया है. बावजूद इसके सेल प्रबंधन प्लॉट के नवीकरण के चार्ज में हजार गुणा से अधिक का इजाफा कर दिया है. यह बात बोकारो व्यावसायिक प्लॉट हॉल्डर्स एसोसिएशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 10:33 AM
बोकारो: शहर में व्यावसायिक माहौल खराब है. 32 हजार मजदूरों वाले आवासीय कॉलोनी शहर में 14 हजार मजदूर रह गये हैं. औद्योगिक क्षेत्र मृत प्राय बन गया है. बावजूद इसके सेल प्रबंधन प्लॉट के नवीकरण के चार्ज में हजार गुणा से अधिक का इजाफा कर दिया है.

यह बात बोकारो व्यावसायिक प्लॉट हॉल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कही. रविवार को एसोसिएशन ने लीज नवीकरण की दर बेतहाशा वृद्धि व नियम के खिलाफ काला दिवस मनाया. सिटी सेंटर-04, सेक्टर 05, सेक्टर 06, सेक्टर 09 समेत सेक्टर मार्केट में विरोध किया गया. श्री विश्वकर्मा कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे. कहा : प्रबंधन की ओर से विभिन्न सेक्टर में 33 वर्ष के लीज की शर्तों पर व्यावसायिक सह आवासीय प्लॉट का आवंटन मात्र 50-60 रुपया प्रति वर्ग मीटर में किया था. अब उसी प्लॉट के नवीकरण के लिए 80 हजार रुपया प्रति वर्ग मीटर की मांग की जा रही है. यह कहीं से उचित नहीं है. कहा : बोकारो शहर उजड़ रहा है. रोजगार के कोई अवसर नहीं हैं. बोकारो की स्थिति ऐसी है कि प्लॉटधारी नवीकरण कराने से बेहतर पलायन करने की सोच रहे हैं.

इस मांग पर उठी आवाज : बोकारो प्रबंधन लीज नवीकरण की अव्यावहारिक नीति को वापस लेकर प्लॉट हॉल्डर्स के साथ लीज की शर्त के अनुरूप राशि का निर्धारण हो, सविर्स चार्ज तीन प्रतिशत की वृद्धि वापस, सिक्युरिटी मनी के प्रस्ताव को वापस लिया जाये, सिटी सेंटर व सेक्टर मार्केट में उल्लेन की दुकान, कपड़ा दुकान व दूसरी गतिविधि के लिए जमीन आवंटन बंद किया जाये. मौके पर भइया प्रीतम, जगदीश चौधरी, अनिल सिंह, जीवन कुमार, पीपी खोसला, नरेश लोधा, गजेंद्र पाल सिंह, बिनोद कुमार, रामकुमार शर्मा, शांति बाबू, हनुमान जी, डॉ एसपी शर्मा, डीबी गोस्वामी, नवीन कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार वर्मा, आरसी सिंह, एसएन जयसवाल, विजय कुमार, संजय कुमार समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version