लीज नवीकरण के नियम का विरोध
बोकारो: शहर में व्यावसायिक माहौल खराब है. 32 हजार मजदूरों वाले आवासीय कॉलोनी शहर में 14 हजार मजदूर रह गये हैं. औद्योगिक क्षेत्र मृत प्राय बन गया है. बावजूद इसके सेल प्रबंधन प्लॉट के नवीकरण के चार्ज में हजार गुणा से अधिक का इजाफा कर दिया है. यह बात बोकारो व्यावसायिक प्लॉट हॉल्डर्स एसोसिएशन के […]
यह बात बोकारो व्यावसायिक प्लॉट हॉल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कही. रविवार को एसोसिएशन ने लीज नवीकरण की दर बेतहाशा वृद्धि व नियम के खिलाफ काला दिवस मनाया. सिटी सेंटर-04, सेक्टर 05, सेक्टर 06, सेक्टर 09 समेत सेक्टर मार्केट में विरोध किया गया. श्री विश्वकर्मा कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे. कहा : प्रबंधन की ओर से विभिन्न सेक्टर में 33 वर्ष के लीज की शर्तों पर व्यावसायिक सह आवासीय प्लॉट का आवंटन मात्र 50-60 रुपया प्रति वर्ग मीटर में किया था. अब उसी प्लॉट के नवीकरण के लिए 80 हजार रुपया प्रति वर्ग मीटर की मांग की जा रही है. यह कहीं से उचित नहीं है. कहा : बोकारो शहर उजड़ रहा है. रोजगार के कोई अवसर नहीं हैं. बोकारो की स्थिति ऐसी है कि प्लॉटधारी नवीकरण कराने से बेहतर पलायन करने की सोच रहे हैं.