झारखंड में सिर्फ इवेंट हो रहा : बाबूलाल
बोकारो : झारखंड का विकास कार्य रूक गया है. जनता को बरगलाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. कभी मोमेंटम के नाम पर हाथी उड़ाया जा रहा है, कभी माइनिंग शो किया जा रहा है. लेकिन, जमीन पर कोई विकास कार्य उतर नहीं रहा है. यह बात प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह […]
बोकारो : झारखंड का विकास कार्य रूक गया है. जनता को बरगलाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. कभी मोमेंटम के नाम पर हाथी उड़ाया जा रहा है, कभी माइनिंग शो किया जा रहा है. लेकिन, जमीन पर कोई विकास कार्य उतर नहीं रहा है. यह बात प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कही. रविवार को सिटी पार्क-वनभोज स्थल में झाविमो बोकारो विस का मिलन समारोह हुआ. श्री मरांडी बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कहा : प्रदेश में काम के नाम पर सिर्फ इवेंट ही हो रहा है, इस लहजे से सीएम को इवेंट मैनेजर बना देना चाहिए.
भ्रष्टाचार ले चुका है संस्थागत रूप : श्री मरांडी ने कहा : प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. जन्म से लेकर मृत्यु प्रमाण बनाने के लिए अधिकारियों के सामने नजराना पेश करना पड़ता है. हर टेंडर के लिए कमीशन तय है. भ्रष्टाचार संस्थागत रूप ले चुका है. कहा : प्रदेश में शासन व सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल है. पीडीएस सिस्टम फेल है, लोगों को अनाज नहीं मिल रहा है. गरीब भूखे मर रहे हैं. बलात्कार की घटना बढ़ रही है. लेकिन, सरकार पीठ थपथपाने में लगी हुई है. श्री मरांडी ने कहा : पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार नियम में बदलाव कर रही है. ऊर्जा नीति 2012 में बदलाव कर अडानी को फायदा पहुंचाया जा रहा है. झारखंड में बिजली उत्पादन कर बांग्लादेश में बेचने की तैयारी हो रही है. कहा : प्रदेश में ऐसी सरकार है, जो शराब बेचने वाले कर्मी को 25 हजार वेतन दिया जा रहा है, लेकिन पारा शिक्षक को आठ हजार रुपया वेतन मिल रहा है. इससे सरकार की मंशा साफ होती है.
सरकार कर रही है ठगी : डॉ सबा
झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद ने कहा : केंद्र व राज्य सरकार ने आम लोगों को ठगने का काम किया है. वर्तमान सरकार में शिक्षा का स्तर गिर गया है. नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त हैं. नियम बना कर लोगों को पेंशन व अन्य सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. कहा : कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है, लेकिन सरकार बुलेट ट्रेन की बात कह रही है. आम जनता ऐसी सरकार से मुक्ति चाहती है. 2019 में प्रदेश में झाविमो की सरकार बनेगी.
बोकारो विस में सिर्फ समस्या : डॉ प्रकाश
मारवाड़ी कॉलेज-रांची के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रकाश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने जेवीएम की सदस्यता ग्रहण की. डॉ प्रकाश ने कहा : बोकारो विस के सभी पंचायत का दौरा किया, शहरी क्षेत्र को भी देखा. यहां सिर्फ समस्या ही समस्या नजर आती है. कहीं सड़क नहीं है, तो कहीं बिजली नहीं पहुंच पायी है. ज्यादातर क्षेत्र में पेयजल की समस्या है. सड़क की स्थिति बद्तर है. सभी समस्या को दूर करने की दिशा में काम होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र राज ने किया. मौके पर झाविमो बोकारो जिला के पदाधिकारी व विभिन्न पंचायत के दर्जनों लोग मौजूद थे.