तीन बच्चे व पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था शख्स, सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत, बच्चे घायल
बोकारो थर्मल : पेक थाना क्षेत्र के कंजकीरो बुड़गड़ा मुख्य सड़क में बाइक दुर्घटना में एक महिला जुलेखा खातून (35 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं बाइक चला रहे महिला के पति अख्तर अंसारी सहित तीन बच्चे बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों में अख्तर अंसारी के अलावे उनके बच्चे समीर अख्तर (8 वर्ष), […]
बोकारो थर्मल : पेक थाना क्षेत्र के कंजकीरो बुड़गड़ा मुख्य सड़क में बाइक दुर्घटना में एक महिला जुलेखा खातून (35 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं बाइक चला रहे महिला के पति अख्तर अंसारी सहित तीन बच्चे बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों में अख्तर अंसारी के अलावे उनके बच्चे समीर अख्तर (8 वर्ष), जमील अख्तर (5 वर्ष) एवं 6 माह की बच्ची सबनम का नाम शामिल है.
घायलों का इलाज डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों मे 6 माह की बच्ची शबनम की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. मृतक महिला के पति अख्तर अंसारी ने बताया कि वह बिसुंगड़ थाना क्षेत्र के गालोबार टंडवा गाव का रहने वाला है. अपने तीनों बच्चों और पत्नी के साथ सोमवार को अपनी होंडा बाइक से माइका खेतको गांव जा रहे थे.
इस क्रम में कंजकीरो गांव समीप काछो नदी पुल के ऊपर बने हम्प के चपेट में आने से पत्नी व बच्ची बाइक से गिर गयी. फिर असंतुलित होकर बाइक भी गिर गयी और सभी घायल हो गये. मृतक महिला के पांच बच्चे है तथा वह अपने बीमार पिता उस्मान अंसारी से मिलने खेतको गांव जा रही थी. घटना के बाद बोकारो थर्मल पुलिस डीवीसी अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.