जाना लुब्रिकेशन के मूल सिद्घांत

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के मानव संसाधन विकास केंद्र में इस्पातकर्मियों के लिए आयोजित माउंटिंग एंड डिस्माउंटिंग ऑफ बेयरिंग्स विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ़. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएसएल के सिंटर प्लांट, एचएसएम, शॉप्स एंड फाउंड्रीज,सीआरएम-3, यातायात तथा सीआरएम विभागों से लगभग तीस कर्मियों ने भाग लिया़. मेसर्स एसकेएफ-पुणे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के मानव संसाधन विकास केंद्र में इस्पातकर्मियों के लिए आयोजित माउंटिंग एंड डिस्माउंटिंग ऑफ बेयरिंग्स विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ़.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएसएल के सिंटर प्लांट, एचएसएम, शॉप्स एंड फाउंड्रीज,सीआरएम-3, यातायात तथा सीआरएम विभागों से लगभग तीस कर्मियों ने भाग लिया़. मेसर्स एसकेएफ-पुणे के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रतिभागियों को रोलिंग एलिमेंट बेयरिंग्स के मूल सिद्घांत, बेयरिंग लाइफ, लुब्रिकेशन के मूल सिद्घांत व अनुरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी.

कार्यक्रम के दूसरे दिन कर्मियों को माउंटिंग एंड डिस्माउंटिंग ऑफ बेयरिंग्स, बेयरिंग स्टोरेज एवं हैंडलिंग व बेयरिंग निरीक्षण पर जानकारी दी गयी़ प्रतिभागियों ने इन विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्राप्त किया.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मेसर्स एसकेएफ के राहुल देश पांडेय रह़े कार्यक्रम के आयोजन में वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) अशोक कुमार, कनीय प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) बीएन दास व उनके सहयोगियों का अहम योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version