ऑटो पलटने से सात महिला समेत 10 यात्री घायल
पेेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र से सटे गोला थाना क्षेत्र के ब्राह्मण सगातु नामक स्थान पर एक ऑटो के पलट जाने से उसपर सवार सात महिला समेत 10 लोग जख्मी हो गये. उन्हें पेटरवार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व लीला जानकी सेवा सदन में भर्ती कराया गया़ यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया़ घटना रविवार […]
पेेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र से सटे गोला थाना क्षेत्र के ब्राह्मण सगातु नामक स्थान पर एक ऑटो के पलट जाने से उसपर सवार सात महिला समेत 10 लोग जख्मी हो गये. उन्हें पेटरवार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व लीला जानकी सेवा सदन में भर्ती कराया गया़ यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया़ घटना रविवार को दिन के 10 बजे की है़ बताया जाता है कि बोकारो से एक ऑटो संख्या जेएच 09 एबी 0410 पर सवार हो कर लोग रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर जा रहे थे.
ब्राह्मण सगातु नामक स्थान पर एक घुमावदार सड़क पर चालक ने संतुलन खो दिया़ इस कारण ऑटो गार्डवाल से टकराते हुए पलट गया. इससे ऑटो पर सवार सभी यात्री घायल हो गये़ घटना में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया़ जैनामोड निवासी जितेंद्र कुमार यादव, सुधीर कुमार गुप्ता, रोहित कुमार गुप्ता व रौशन सिंह रजरप्पा मंदिर जा रहे थे. सड़क के किनारे जख्मी यात्रियों को देख कर घायलों को इलाज के लिए पेटरवार पहुंचाया.
ये हुए घायल : नीतू देवी (40 वर्ष), अनिता देवी (35 वर्ष), इंदर कुमार (17 वर्ष) सभी पिपराटांड़, कलावती देवी (45 वर्ष), निखिल कुमार (8 वर्ष), पूजा देवी (32 वर्ष), गुनगुन मिश्रा (6 वर्ष), काजल देवी (25 वर्ष) रोहित कुमार पिता (14 वर्ष), प्रीति कुमारी (12 वर्ष) सभी बोकारो.