संकट की स्थिति से गुजर रहा है सेल : पीके दास
बोकारो : सेक्टर चार मजदूर मैदान में गुरुवार को इस्पात मजदूर मोर्चा की ओर से मजदूर नेता शहीद यादव प्रसाद शहादत दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर यूनियन की ओर से सीइजेट गेट से मजदूरों की रैली निकाली गयी. रैली नया मोड़ होते हुए मजदूर मैदान पहुंच कर संकल्प सभा में तब्दील हो गया. […]
बोकारो : सेक्टर चार मजदूर मैदान में गुरुवार को इस्पात मजदूर मोर्चा की ओर से मजदूर नेता शहीद यादव प्रसाद शहादत दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर यूनियन की ओर से सीइजेट गेट से मजदूरों की रैली निकाली गयी. रैली नया मोड़ होते हुए मजदूर मैदान पहुंच कर संकल्प सभा में तब्दील हो गया. इससे पूर्व यूनियन का झंडा फहराया गया. अतिथियों ने स्व यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
एसडीब्ल्यूएफआइ के महासचिव सह एनजेसीएस सदस्य पीके दास ने कहा : शहीद स्व यादव मजदूरों के आंदोलन के लिए एक मिसाल हैं. केंद्र की एनडीए सरकार की नव उदारवादी नीतियों के कारण सेल काफी संकट की स्थिति से गुजर रहा है. इसका असर सेल के मजदूरों पर भी पड़ रहा है. मजदूरों का वेज रिविजन एक साल से लंबित है. समझौता के बावजूद भी सेल पेंशन स्कीम लागू नहीं किया जा सका.
संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा : स्व यादव से प्रेरणा लेते हुए बोकारो के मजदूरों ने कई बार बड़े-बड़े आंदोलन किये हैं. जल्द ही ठेका मजदूर, बीएसएल मजदूर, सेवानिवृत्त कर्मचारी की मांगों को लेकर एक नया आंदोलन किया जायेगा. बीएन मिश्रा ने कहा : आज मजदूरों की मांगों को लेकर एकताबद्ध आंदोलन चलाने की जरूरत है. सभा की अध्यक्षता सीएस तिवारी व संचालन आरके गोराई ने किया. मौके पर केएन सिंह, शशिकांत सिन्हा, आरएन सिंह, महेश प्रसाद सिंह, गुरु प्रसाद बनर्जी, पी बनर्जी, सपन सरकार, ए खान, यू झा, बीपी सिंह, संदीप आशा, मो अब्बास, देव कुमार, ललन कुमार सिन्हा, मनोज शंकर आदि मौजूद थे.