जिला प्रशासन: सूचना व जनसंपर्क विभाग ने मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस, बोले डीडीसी मीडिया व प्रशासन लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ
बोकारो: मीडिया व प्रशासन लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो आपस में एक-दूसरे का सहयोग कर ही समाज में परिवर्तन लाते हैं. दोनों सामानांतर अपनी मंजिल तक साथ चलते हैं. उक्त बातें डीडीसी दिगेश्वर तिवारी ने गुरुवार को सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा बोकारो परिसदन में आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कही. उन्होंने […]
बोकारो: मीडिया व प्रशासन लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो आपस में एक-दूसरे का सहयोग कर ही समाज में परिवर्तन लाते हैं. दोनों सामानांतर अपनी मंजिल तक साथ चलते हैं. उक्त बातें डीडीसी दिगेश्वर तिवारी ने गुरुवार को सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा बोकारो परिसदन में आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कही.
उन्होंने कहा : वर्तमान समय में मीडिया के समक्ष तथ्यात्मक समाचार संकलन एक चुनौती के रूप में उभरा है. भारतीय मीडिया ने जिस तरह देश को आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी, उसी प्रकार वर्तमान समय में भी समाज को सही राह दिखाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है.
उप विकास आयुक्त श्री तिवारी ने कहा कि 16 नवंबर, 1966 में भारतीय प्रेस परिषद ने कार्य करना शुरू कर दिया था. अतः ये दिन प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारिता में आचार नीति का प्रतीक है. मौके पर उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने अतिथियों सहित सभी मीडिया बंधुओं का स्वागत किया. मंच संचालन पूर्णेंदु कुमार सिंह ने किया. कई पत्रकारों ने वर्तमान समय में मीडिया के समक्ष चुनौतियां विषय पर अपनी बात रखी. कार्यक्रम बोकारो के कई जाने माने पत्रकार मौजूद थे.