पेंक से एक लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

बोकारो: बोकारो पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को एक लाख रुपये का इनामी हार्डकोर इनामी नक्सली बलदेव मांझी उर्फ बलदेव किस्कू को गिरफ्तार किया गया है. वह झुमरा, ऊपरघाट आैर पारसनाथ के इलाके में सक्रिय रहा है. पेंक (नारायणपुर) थाना क्षेत्र के कडरूखुटा का रहने वाला है़. बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 10:03 AM
बोकारो: बोकारो पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को एक लाख रुपये का इनामी हार्डकोर इनामी नक्सली बलदेव मांझी उर्फ बलदेव किस्कू को गिरफ्तार किया गया है. वह झुमरा, ऊपरघाट आैर पारसनाथ के इलाके में सक्रिय रहा है. पेंक (नारायणपुर) थाना क्षेत्र के कडरूखुटा का रहने वाला है़.

बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने गुरुवार को कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि पेंक (नारायणपुर) थाना क्षेत्र के कोसी गांव में बलदेव मांझी के होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी़ इसके आधार पर कोसी गांव की घेराबंदी कर छापामारी की गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया़.

एसपी ने बताया कि बलदेव के खिलाफ महुआटांड़, नावाडीह व गोमिया थाना में एक दर्जन मामले दर्ज है़ं सभी मामलों में यह फरार चल रहा था़ वर्ष 2009 में बलदेव को उग्रवादी घटना के एक मामले में जेल गया था़ जेल से निकलने के बाद उसने बोकारो जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अपने संगठन के साथ मिल कर कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है़ उसे झुमरा, ऊपरघाट और पारसनाथ क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी है़ इस क्षेत्र में बलदेव नक्सलियों के दस्ता को आने-जाने के दौरान रास्ता दिखाता था.

Next Article

Exit mobile version