22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

212 परिवारों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने पहुंचा प्रभात खबर

कसमार: बोकारो जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड की हिसिम पंचायत स्थित ‘प्रभात खबर’ के गांव त्रियोनाला में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर गांव के सभी 212 परिवारों के बीच जन उपयोगी सामिग्रयों का वितरण किया गया. प्रभात खबर की ओर से जो सामग्री बांटी गयी, उनमें सभी परिवार को एक एक वाटर फिल्टर, मच्छरदानी व […]

कसमार: बोकारो जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड की हिसिम पंचायत स्थित ‘प्रभात खबर’ के गांव त्रियोनाला में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर गांव के सभी 212 परिवारों के बीच जन उपयोगी सामिग्रयों का वितरण किया गया. प्रभात खबर की ओर से जो सामग्री बांटी गयी, उनमें सभी परिवार को एक एक वाटर फिल्टर, मच्छरदानी व मेडिकल किट तथा सभी स्कूली बच्चों (लगभग 300) के बीच स्कूल बैग व स्ट्रूमेंट बॉक्स शामिल है. इन सामिग्रयों को पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे. गांव वालों का उत्साह देखने लायक था. बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरुष सभी कार्यक्रम में पहुंचे थे. कई लोग तो भावुक हो उठे. लच्छु बेदिया नामक एक वृद्ध की तो आंखे छलछला उठी. प्रभात खबर सीएसआर के झारखंड स्टेट हेड सुशील भारती के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

श्री भारती ने त्रियोनाला को गोद लिए जाने के ‘प्रभात खबर’ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कहा : ‘प्रभात खबर’ को ‘अखबार नहीं आंदोलन’ कहा जाता है और प्रभात खबर गांव समाज को बदलने का ऐसा ही आंदोलन चलाता है. श्री भारती ने कहा कि इस गांव को गोद लेकर प्रभात खबर ने इसे विकास की कड़ी से जोड़ने का जिम्मा उठाया है. सभी की सहभागिता से एक बड़ा बदलाव इस गांव में दिखेगा. इसके लिए कई स्तर से प्रयास चल रहे है. श्री भारती ने ग्रामीणों को वाटर फिल्टर, मेडिकल किट आदि के उपयोग की जानकारी भी दी. मौके पर प्रभात खबर धनबाद के संपादक अनुराग कश्यप, यूनिट हेड आशिष प्रसाद सिंह, बोकारो ब्यूरो प्रभारी सुनील तिवारी, सुमन चक्रवर्ती, छायाकार मुकेश झा का स्वागत ग्रामीणों ने बुके देकर किया. संचालन कसमार प्रतिनिधि दीपक सवाल ने किया.
ये भी थे मौजूद : कार्यक्रम को साफ बनाने में गांव के समाजसेवी जगेश्वर मुर्मू, सोमर महतो, सुरेश मुर्मू, उपमुखिया बालेश्वर बेदिया, कालिदास मरांडी, फेकन करमाली, धनेश्वर तुरी, चंद्र कुमार सोरेन, मथुर मांझी, रामधन मुर्मू, जितेंद्र, नरेश, जमुना, जयधन, लखन, भुनेश्वर मुर्मू समेत दर्जनों युवकों ने काफी मेहनत की और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.
‘ए माय आब तो गंदा पानी नाय पियब ‘
त्रियोनाला में पेयजल का संकट है. डांड़ी, चुआं का गंदा पानी पीने के लिए ग्रामीण विवश हैं. दूषित पानी पीने के कारण गांव के लोग सालों भर बीमार पड़ते रहते हैं. ऐसे में वाटर फिल्टर मिलने से गांव वालों में काफी खुशी थी. प्रभात खबर ने इसके उपयोग की जानकारी देते हुए बताया कि दूषित पानी के कारण 70 प्रतिशत बीमारी होती है ओर वाटर फिल्टर के उपयोग से बीमारियों से बचा जा सकता है. यह सुनने के बाद कुछ बच्चों को अपनी मां से कहते हुए सुना गया कि ‘ए माय अब तो गंदा पानी नाय पियब ‘. (मम्मी अब तो हम लोग को गंदा पानी नहीं पीना पड़ेगा.)
गांव के फूल-पत्तों से बने बुके से हुआ स्वागत
कार्यक्रम में पहुंचे प्रभात खबर के वरीय साथियों का स्वागत ग्रामीणों ने गांव के फूल-पत्तों से बनाये बुके से किया. गांव में मौजूद गेंदा, गुलाच जैसे तरह-तरह के फूलों व पत्तों से बना बुके इतना खूबसूरत था कि शहर में ऊंची कीमत में मिलने वाले बुके इसके सामने फीके पड़ जायें.
प्रभात खबर ने दी जगदीश महतो को बधाई
कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय जिप सदस्य सह वन सुरक्षा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जगदीश महतो को झारखंड सरकार द्वारा ‘झारखंड सम्मान’ से सम्मानित किये जाने पर प्रभात खबर ने उन्हें बधाई दी. बुके देकर उनका स्वागत करते हुए श्री भारती ने वन सुरक्षा के क्षेत्र में उनके कार्यों की सराहना की.
मित्र क्लब ने बंटाया हाथ
कार्यक्रम में खैराचातर मित्र क्लब ने बढ़-चढ़ कर हाथ बंटाया. क्लब के अध्यक्ष विजय जायसवाल (गुड्डू) के नेतृत्व में क्लब के सचिव घनश्याम महतो, प्रेम जायसवाल, रंजीत जायसवाल, करण कर्मकार समेत लगभग एक दर्जन सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग किया.
बैग पाकर खुशी से झूम उठे बच्चे
कार्यक्रम में जब स्कूली बच्चों के बीच स्कूली बैग व स्ट्रूमेंट बॉक्स का वितरण हुआ तो बच्चे खुशी से झूम उठे. बच्चों ने कहा कि उनके पास स्कूल बैग नहीं था. झोला व पॉलीथिन में किताब पेंसिल लेकर जाना पड़ता था. इससे दिक्कत होती थी. बच्चों ने कहा धन्यवाद प्रभात खबर. अब गांव के हम सारे बच्चे स्कूली बैग के किताब कॉपी लेकर जा पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें