फुसरो में डूबा युवक का शव निकला
बेरमो : बेरमो थाना के ढोरी खास स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप दामोदर नदी में कपड़ा धोने के क्रम में सीसीएल कर्मी प्रभु रजक के 20 वर्षीय पुत्र महेश रजक फिसलकर नदी के गहराई में डुब गया. जिसका शव आज 25 घंटे बाद निकलवाने में प्रशासन को सफलता मिली. बेरमो पुलिस शव को कब्जे […]
बेरमो : बेरमो थाना के ढोरी खास स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप दामोदर नदी में कपड़ा धोने के क्रम में सीसीएल कर्मी प्रभु रजक के 20 वर्षीय पुत्र महेश रजक फिसलकर नदी के गहराई में डुब गया. जिसका शव आज 25 घंटे बाद निकलवाने में प्रशासन को सफलता मिली. बेरमो पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.